एेपल की ऑनलाइन बिक्री पार्टनर अमेजन, आईफोन पर बड़ी छूट दे रही है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन, एेपल आईफोन 8 पर 9000 रुपये की छूट दे रही है. इस कटौती के बाद फोन को 54999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की वास्तविक कीमत 63999 रुपये है.
अगर अब भी आपको इस फोन की कीमत ज्यादा लग रही है, तो जरा फीचर्स पर ध्यान दें. एेपल आईफोन 8 में 1334×750 पिक्सल रिजॉल्यूशनवाली 4.7 इंच की रेटीना एचडी डिस्प्ले दी गयी है. फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करनेमें सक्षम है.
इसका फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है. यह 64 जीबी और 256 जीबी के दो स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है. iPhone 8 में रियर ग्लास पैनल्स दिये गये हैं जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आनेवाला यह iPhone वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
गौरतलबहै कि इससे पहले iPhone SE के 32GB वेरिएंट पर भी 8 हजार रुपये के छूट की पेशकश की गयी थी. छूट के बाद इसे 17,999 रुपये में सेल किया जा रहा था, हालांकि अब इसकी कीमत 18,999 रुपये कर दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि एेपल के स्मार्टफोन्स इन दिनों अपने धीमेपन (स्लो वर्किंग) को लेकर आलोचना काशिकार हो रहे हैं. इसके अलावा, एक्साइड ड्यूटी बढ़ जाने के कारण सभी आईफोन मॉडल्स की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. जानकारों का मानना है कि फोन कीबिक्री को धीमा होने से बचाने के लिए एेपल ने कीमतों में कमी की है.