नयी दिल्ली : Huawei का Honor 10 गुरुवार को चीन के संघाई में लांच किया जायेगा. इससे पहले मई 2017 में Honor 9 लोच किया गया था, जिसे लोगों ने काफी सराहा था. स्मार्टफोन Honor 10 के बारे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे मिड-रेंज में Huawei P20 स्मार्टफोन में मौजूद प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश करेगी. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पिछले महीने Huawei P20 को पेश किया था.
ऐसा बताया जा रहा है कि Honor 10 मार्केट में पहले लांच किये गये Honor 9 के बदले लाया जायेगा. Honor 10 स्मार्टफोन में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि कंपनी ने इस फोन के प्रमोशन में ‘Beauty in AI’ टैगलाइन का प्रयोग किया था. लंदन में 15 मई को इस स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा. इससे उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन भारत में भी 15 मई के बाद से उपलब्ध हो जायेगा.
Honor 10 की भारत में कीमतें
उम्मीद की जा रही है कि Honor 10 स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 32,000 से शुरू होगी. यह फोन कई वेरियंट में उपलब्ध होगा. इसका 4 जीबी RAM और 64 जीबी ROM वाले वेरियंट की कीमत 32000 के आसपास होगी. वहीं 6 जीबी RAM और 128 जीबी ROM वाले वेरियंट की कीमत 35000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले Honor View 10 को भारतीय बाजारों में 29000 रुपये में बेचा जा रहा है.
फीचर्स
Honor 10 को notch डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है. इस डिजाइन को पहले भी Huawei P20 और Huawei P20 Pro में देखा गया था. इसका मतलब हुआ कि Honor 10 फुलव्यू डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है. Notch डिसप्ले का इस्तेमाल Vivo V9 में भी किया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.84 इंट का फुलव्यू डिसप्ले है. जो 18:9 एसपेक्ट रेसियो के साथ पेश किया गया है. डिसप्ले का रिजोल्यूशन 1080 X 2280 हो सकता है.
इस स्मार्टफोन में Kirin 970 octa-core प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. 128 जीबी वेरियंट में संभह है कि माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं हो. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. स्मार्टफोन के 3320 mAh के पावरफुल बैटरी से लैस किया गया है. बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी के लिए इसमें 24 + 16 megapixel का बैक कैमरा और 24 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है.