नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईवूमी ने स्वास्थ्य मानकों के साथ-साथ पर्यावरण में प्रदूषण के स्तर की माप करने वाला एक नया फिटनेस बैंड पेश किया है. फिटमी हेल्थ बैंड नाम से पेश यह बैंड फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
कंपनी ने बताया है कि इसमें कदमों की माप, चली गयी दूरी की माप समेत कई अन्य स्वास्थ्य मानकों की निगरानी का फीचर दिया गया है. इसके अलावा, यह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की भी जानकारी देता है.
यह आसपास की आबोहवा कितनी स्वच्छ या नुकसानदेह है, इसकी भी जानकारी देता है. इसमें सभी भारतीय शहरों के एक्यूआई की जानकारी मिलने की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही यह मौसम की स्थिति के बारे में भी जानकारी देता है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने कहा, हालिया रपट के अनुसार पहने जाने वाले उपकरणों में सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी फिटनेस बैंड की है.
मार्च 2017 में जब हमने भारतीय बाजार में कदम रखा था तो देश के लाखों युवा एवं फिटनेस सजग लोगों के लिए विशेष रूप से एक उत्पाद और इसका डिजाइन पेश करने का विचार किया.