नयी दिल्ली : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी 155 सीसी बाइक जिक्सर का नया संस्करण पेश किया है, जिसमें एक नया सेफ्टी फीचर एंटी लाॅक-ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) लगाया गया है. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 87,250 रुपये है.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकार उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने एक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में कंपनी के उत्पादों में जिक्सर सीरिज महत्वपूर्ण है. इसके अनुसार जिक्सर एबीएस संस्करण में अगले पहिए में स्पीड सेंसर लगा है.
नयी सुजुकी जिक्सर एबीएस तीन ड्यूल टोन कलर्स में उपलब्ध होगी,इनमें मेटैलिक ट्राइटन ब्लू/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड/मैटेलिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं.
जिक्सर के इस मॉडल में 155सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.8 हॉर्सपॉवर और 6,000 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.
सुजुकी जिक्सर एबीएस का मुकाबला भारत में होंडा सीबी हॉरनेट,यामाहाएफजेड, बजाज पल्सर औरटीवीएसअपाचे बाइक्स से होगा.