नयी दिल्ली : अगर आप ऑडी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी अपने ग्राहकों के लिए अपने कुछ मॉडलों पर 10 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.
इस प्रीमियम ऑटो कंपनी ने ‘यू ब्लिंक, यू लूज’ लिमिटेड-पीरियड ऑफर की घोषणा की है. यह ऑफर जून 2018 तक चलेगा. यह डिस्काउंट Audi A3, A4 और A6 सेडान और एंट्री लेवल SUV Q3 के चुनिंदा वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है.
Audi के इन मॉडल्स पर मिल रही है इतनी छूट, जानें
- Audi A3पर 5.1 लाख रुपये कीछूट. पुरानी कीमत – 33.10 लाख रुपये. नयी कीमत – 27.99 लाख रुपये.
- Audi A4 पर 5.5 लाख रुपये कीछूट. पुरानी कीमत – 41.47 लाख रुपये. नयी कीमत – 35.99 लाख रुपये.
- Audi A6 पर 9.7 लाख रुपये कीछूट. पुरानी कीमत – 56.69 लाख रुपये. नयी कीमत –46.99 लाख रुपये.
- Audi Q3 पर 2.7 लाख रुपये कीछूट. पुरानी कीमत – 34.73 लाख रुपये. नयी कीमत – 31.99 लाख रुपये.
(सारी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली)
इसके साथ ही, कंपनी की तरफ से फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन भी दिया जा रहा है. ग्राहक 2018 में कार खरीद कर पैसा देना 2019 में शुरू कर सकते हैं.
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी का कहना है कि सीमित समय की इस पहल के तहत A 3, A 4 व A 6 सेडान व SUV Q 3 जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर 2.7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि कड़े आयात शुल्कों और प्रतिकूल करों के कारण संभावित ग्राहक अपनी पसंद की कार खरीदने से नहीं हिचकें.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट (2018-19) में मोटर वाहनों, मोटर कार और मोटर साइकिल के लिए सीकेडी पर सीमा शुल्क को 10% से बढ़ाकर 15% करने की घोषणा की. इसके साथ ही सरकार ने मोटर वाहनों, मोटर कार और मोटर साइकिल के कलपुर्जों विशेष/उपकरणों पर उत्पाद शुल्क को 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया. आॅडी इंडिया ने 2017 में 7876 वाहन बेचे, जबकि 2016 में यह संख्या 7720 वाहन रही थी.