नयी दिल्ली : जापानी वाहन कंपनी टोयोटा और सुजुकी भारत में अपनी भागीदारी का दायरा बढ़ाने की तैयारी में हैं. इसके खास योजना के तहत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में सुजुकी द्वारा विकसित माॅडलों को बना सकती है जिन्हें वे अपने अपने ब्रांड नेटवर्क के जरिये बेचेंगी.
इसके अनुसार टोयोटा मोटर और सुजुकी मोटर काॅरपोरेशन ने प्रौद्योगिकी विकास, वाहन विनिर्माण तथा बाजार विकास के क्षेत्र में नयी संयुक्त परियोजनाओं पर विचार करने पर सहमति जतायी है.
टोयोटा और सुजुकी ने मार्च में भारतीय बाजार में एक दूसरे को हाइब्रिड आैर अन्य वाहनों की आपूर्ति का मूल समझौता मार्च में किया था.
इसके अनुसार, ये कंपनियां टोयोटा व डेंसो काॅरपोरेशन द्वारा सुजुकी द्वारा बनाये जाने वाले एक कांपैक्ट पावरट्रेन के लिए तकनीकी सहायता देने पर भी चर्चा करेंगी.