नयी दिल्ली : लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने फीचर ग्रुप वीडियो कॉलिंग रोलआउट करना शुरू कर दिया है जिसका इंतजार यूजर को काफी दिनों से था. फेसबुक की सालाना डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर आने की जानकारी लोगों को दी थी. वॉट्सऐप 2.18.189 वर्ज़न में ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है. आइए आपको आसान स्टेप्स में बताते हैं कि कैसे आप वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं…
1. वॉट्सऐप खोलें और आप जिस कॉन्टेक्ट को कॉल करना चाहते हैं उन्हें कॉल करें
2. सबसे ऊपर दांये कोने में दिये गये वीडियो कॉलिंग बटन पर टैप करें
3. वीडियो कॉल शुरू होने और सामने वाले यूज़र के कॉल पिक करने तक वेट करें
4. वीडियो कॉल शुरू होते ही आपको सबसे ऊपर दांये कोने में दूसरे पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने का ऑपशन नजर आएगा.
5. इस आइकन पर टैप करने पर आपको अपने सभी कॉन्टेक्ट नजर आयेंगे.
6. जिस पार्टिसिपेंट को आप वीडियो कॉल में शामिल करना चाहते हैं, उसे चुन लें.
7. जब आप तीसरे पार्टिसिपेंट को कॉल करते हैं तो उसे नोटिफिकेशन मिलती है कि बाकी दो लोग वीडियो कॉल पर हैं.
नोट : कॉन्फ्रेंस कॉल का हिस्सा बनने के लिए बीटा यूज़र होना जरूरी नहीं है लेकिन कॉल करने के लिए आपके पास वॉट्सऐप बीटा ऐप होना आवश्यक है.