1970-80 के दशक में देश की सड़कों पर गरजती जावा-येज्दी मोटरसाइकिल हम में से कुछ ही लोगों ने देखी होगी. एक समय में भारत में हेवी और परफॉर्मेंस बाइक मार्केट में राज करनेवालीयह मोटरसाइकिल एक बार फिर से भारत में दस्तक देगी.
We all know about the advice to ‘Dance in the rain..’ But with Jawa’s imminent resurrection you can’t blame me for pushing this avatar of the quote… https://t.co/JUGcprTLfE pic.twitter.com/lCBtX6fEQN
— anand mahindra (@anandmahindra) June 28, 2018
कुछ माह पहले महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने जावा मोटरसाइकिल के लांच डीटेल की पुष्टि की.
और अब कंपनी के मुखिया अंनेद महिंद्रा ने जावा मोटरसाकिल की रिलांचिंग को लेकर ट्विटर पर एक टीजर पोस्ट किया है.
खबर है कि इसकाप्रोडक्शन कंपनी के पीतमपुर स्थित कारखाने में जुलाई माह से शुरू होगा.
वर्ष 1960 में पहली बार लांच हुई जावा-येज्दी ने रॉयल एनफील्ड बुलेट को कड़ी टक्कर दी, लेकिन एमिशन नॉर्म्स, प्रॉडक्ट प्लानिंग की कमी और 4 स्ट्रोक इंजन आने से इस बाइक ब्रांड को 1996 में बंद कर दिया गया. अब घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस ब्रांड को पुर्नजीवित करने जा रही है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा खरीदे जाने के बाद इसे भारत में पेश करने की अटकलों को खत्म करते हुए कंपनी ने इसे मार्केट में उतारने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में 350 सीसी बाइकसेगमेंट में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी रखनेवाली रॉयल एनफील्ड को एक बार फिर जावा-येज्दी से कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
मालूम हो कि कंपनी ने टू व्हीलर का व्यवसाय महिंद्रा एंड महिंद्रा में डिमर्ज कर दिया है. बताया जाता है कि महिंद्रा जावा मोटरसाइकिल को अपना नाम न देकर, जावा ब्रांड से ही लांच करेगी. इसे भारत में कब लांच किया जाएगा, इस बारे में डीटेल्स आनी अभी बाकी हैं.