बर्लिन : जब आपका कीमती स्मार्टफोन गिरता है, तो जरूर आपकी धड़कनें रुक जाती होंगी लेकिन अब ऐसा नहीं है.
अब स्मार्टफोन गिरने पर टूटेगा नहीं, बर्शत आपके पास स्मार्टफोन एयरबैग हो. वैज्ञानिकों ने स्मार्टफोन का एक ऐसा कवर बनाया है, जो एयरबैग की तरह काम करता है.
कवर में मकड़ी की तरह पैर लगे हैं, जो स्मार्टफोन के गिरने से जो असर पड़ता है उसे बर्दाश्त कर लेंगे और फोन को टूटने से बचाएंगे.
खास तरह का यह कवर बाजार में उपलब्ध सामान्य कवरों से अलग नहीं दिखता, लेकिन जब फोन जमीन पर गिरता है तो इसके अंदर लगे अब्जाॅर्बर चारों कोनों पर निकलकर फोन को नुकसान पहुंचाने से बचा लेते हैं.
‘द टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक, जर्मनी में आलेन यूनिवर्सिटी के फिलिप फ्रेंजेल ने यह कवर बनाया है.