नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपने बहुउ्देश्यीय वाहन इनोवा क्रिस्टा तथा फॉर्च्यूनर एसयूवी की 2,628 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि उसने इन वाहनों के खराब फ्यूल होज राउटिंग को बदलने के लिए यह कदम उठाया है. इस घोषणा के तहत 18 जुलाई , 2016 से 22 मार्च, 2018 के दौरान विनिर्मित पेट्रोल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा तथा फॉर्च्यूनर को वापस मंगाया गया है.
इसे भी पढ़ें : टोयोटा ने एक मई से फार्चूनर और इन्नोवा की कीमत में दो फीसदी तक किया इजाफा
कंपनी ने कहा है कि इन वाहनों के फ्यूल होज राउटिंग की जांच की जायेगी और यदि उसमें खराबी होगी, तो उसे बदला जायेगा. इस बारे में संपर्क करने पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि सुरक्षा पहले और ग्राहकों की संतुष्टि की अपनी प्रतिबद्धता के तहत वह भारत में इन वाहनों को वापस मंगा रही है. इससे पहले मई में कंपनी ने अप्रैल, 2016 से जनवरी, 2018 के दौरान विनिर्मित इनोवा क्रिस्टा को स्वैच्छिक रूप से वापस मंगाया था. इन वाहनों को वायर हार्नेस की मरम्मत के लिए वापस मंगाया गया था.