नयी दिल्ली : ओप्पोनेअपने सब-ब्रांड रियलमी के तीसरे हैंडसेट Realme 2 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को Realme 2 की ही तरह फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया गया.
नया Realme 2 Pro स्मार्टफोन रैम, प्रोसेसर, कैमरा और अन्य विभाग अपने पुराने मॉडल का अपग्रेड है. अहम खासियत की बात करें, तो रियलमी 2प्रो वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट रेसिन ड्यूड्रॉप बैक कवर है. पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है.
Realme 2 Pro के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.3 इंच
- ऐस्पेक्ट रेशियो – 19.5:9
- स्क्रीन टू बॉडी रेशियो – 90.8 प्रतिशत
- ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड ओरियो 8.1
- रैम – 4 / 6 / 8 GB
- स्टोरेज – 64 / 128 GB
- प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
- रियर कैमरा – 16+2 मेगापिक्सल
- फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल
- बैटरी – 3500mAh
सी ब्लैक, ओशियन ब्लू और आइस लेककलरवेरिएंट्स में पेश किये गये इस लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 2 Pro की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है. इतनेमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीकीमत 15,990 रुपये है.वहीं, Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है. यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. रियलमी 2 की तरह यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 11 अक्तूबर से उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन पर मिलनेवाले लॉन्च ऑफर के बारे में कंपनी ने बताया है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा होने के कारण इस फोन पर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जाएगा. इसे खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 4,450 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
कमबजट में पेश यह दमदार हैंडसेट मार्केट में Xiaomi Mi A2, Vivo V9 Pro और Nokia 6.1 Plus जैसे स्मार्टफोन कोकड़ीटक्कर देगा.