नयी दिल्ली : यदि आप स्मार्टफोन के शौकीन हैं और नोकिया के पुराने फीचर फोन्स की तरह सस्ता, टिकाऊ और बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास गोल्डन चांस है. मोबाइल बाजार में नोकिया 6.1 प्लस इस समय मात्र 999 रुपये में उपलब्ध है. इतने सस्ते स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर आपको बीते 24 अक्टूबर से शुरू हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के फेस्टिव धमाका सेल में दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, आइफोन X जैसे नॉच डिस्प्ले के अलावा ये हैं खूबियां
कैसे करें खरीद?
999 रुपये में सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट अकाउंट खोलना होगा. अकाउंट खोलने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर नोकिया 6.1 प्लस को सर्च करें. इसके बाद आप नोकिया 6.1 प्लस के पेज पर पहुंच जायेंगे. यहां एक्सचेंज ऑफर को सिलेक्ट करें. इसमें आपको 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जायेगा. यह फोन फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जो एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद मात्र 999 रुपये का पड़ेगा.
इसके साथ ही, अगर आपका स्मार्टफोन पुराना है और उसकी एक्सचेंज वैल्यू कम है, तब भी सोचने वाली बात नहीं है. आपको एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी कर 10 फीसदी की तुरंत ही छूट पा सकते हैं. इसके अलावा] ‘फोनपे’ के जरिये भुगतान करके भी आप 10 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, आप इस फोन को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
नोकिया 6.1 प्लस में 1080×2280 पिक्सल के फुल एचडी और रेजॉल्यूशन के साथ 5.8 इंच के डिस्प्ले है. नोकिया के बाकी फोन्स की तरह नोकिया 6.1 प्लस भी एंड्रॉयड वन सीरीज का नया मॉडल है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसके साथ ही, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.