नयी दिल्ली : अगर आप टाटा मोटर्स के किसी भी मॉडल की कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्दी कीजिए। आपके पास वर्तमान बाजार कीमतों पर बस केवल कुछ दिन ही टाटा मोटर्स की कारें मिल सकेंगी. अगर आपने इसे बुक कराने में देर की, तो फिर आपको टाटा मोटर्स की कारों को खरीदना महंगा पड़ सकता है. इसका कारण यह है कि घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स आगामी एक अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है.
इसे भी देखें : जल्द ही प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पेश करेगी टाटा मोटर्स, कीमत 9.34 लाख रुपये तक
घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपये तक बढ़ायेगी. कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है. इससे पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा कि बाजार की बदलती परिस्थितियां, निर्माण में बढ़ती लागत और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है. टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है, जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है.