15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia के सस्ते फोन लॉन्च, मिलेगा 15 घंटे तक का टॉकटाइम, कीमत Rs 1000 से शुरू

HMD ग्लोबल ने बुधवार को दो नये फीचर फोन नोकिया 220 4जी (Nokia 4G) और नोकिया 105 (Nokia 105) को लॉन्च किया है. इनकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी. नोकिया 105 (2019) में पॉलीकार्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर […]

HMD ग्लोबल ने बुधवार को दो नये फीचर फोन नोकिया 220 4जी (Nokia 4G) और नोकिया 105 (Nokia 105) को लॉन्च किया है. इनकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी.

नोकिया 105 (2019) में पॉलीकार्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह ब्लू, पिंक और ब्लैक रंग में मिलेगा. वहीं, नोकिया 220 4जी में नयी डिजाइन दी गई है जिसमें ओरिजनल नोकिया 220 के कई स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे. यह ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा.

Nokia 105 (2019) के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 1.77 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 120
  • फ्रंट कैमरा – नहीं
  • रियर कैमरा – नहीं
  • रैम – 4 एमबी
  • स्टोरेज – 4 एमबी
  • बैटरी – 800 एमएएच
  • ओएस – सीरीज 30+

Nokia 220 4G के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 2.40 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 120
  • फ्रंट कैमरा – नहीं
  • रियर कैमरा – 0.3 मेगापिक्सल
  • रैम – 16 एमबी
  • स्टोरेज – 24 एमबी
  • बैटरी – 1200 एमएएच
  • ओएस – Feature OS

Nokia 105और Nokia 220 4G की कीमत के बारे में बात करें, तो एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक, नोकिया 105 की कीमत 13 यूरो (लगभग 1,000 रुपये) है. वहीं, नोकिया 220 4जी की कीमत 39 यूरो (लगभग 3,000 रुपये) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें