24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज के नये स्मार्टफोन्स Galaxy A50s और Galaxy A30s को भारत में लॉन्च किये हैं. सैमसंग के ये दो नये एंड्रॉयड फोन्स नये डिजाइन, अपग्रेडेड ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फास्ट प्रोसेसर से लैस नये मॉडल्स Galaxy A50 और Galaxy A30 के अपग्रेडेड वर्जन हैं, जिन्हें इस साल की शुरुआत में लॉन्च […]

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज के नये स्मार्टफोन्स Galaxy A50s और Galaxy A30s को भारत में लॉन्च किये हैं.

सैमसंग के ये दो नये एंड्रॉयड फोन्स नये डिजाइन, अपग्रेडेड ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फास्ट प्रोसेसर से लैस नये मॉडल्स Galaxy A50 और Galaxy A30 के अपग्रेडेड वर्जन हैं, जिन्हें इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

सैमसंग गैलेक्सी A50s ग्राहकों को 4GB और 6GB रैम ऑप्शन में मिलेगा, वहीं Galaxy A30s केवल 4GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

A50s के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. वहीं, A30s के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.

Samsung Galaxy A50s के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.40 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080
  • ओएस: एंड्रॉयड
  • प्रोसेसर : सैमसंग एक्सिनोस 9611
  • फ्रंट कैमरा : 32 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 48 + 5 + 8 मेगापिक्सल
  • रैम : 4 जीबी
  • स्टोरेज : 128 जीबी
  • बैटरी : 4000 एमएएच

Samsung Galaxy A30s के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.40 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 720
  • ओएस : एंड्रॉयड
  • प्रोसेसर : सैमसंग एक्सिनोस 7904
  • फ्रंट कैमरा : 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 25 + 5 + 8 मेगापिक्सल
  • रैम : 3 जीबी
  • स्टोरेज : 32 जीबी
  • बैटरी : 4000 एमएएच

ग्राहक गैलेक्सी A50s और गैलेक्सी A30s को प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश व्हाइट और प्रिस्म क्रश वॉइलेट कलर में खरीद सकेंगे.

दोनों में शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी दी है. दोनों हैंडसेट्स में कई अपग्रेड देखने को मिले हैं और 3D डिजाइन के अलावा इनमें ग्लॉसी पैटर्न दिया गया है, जो प्रीमियम फील देता है.

इन दोनोंहैंडसेट्स की सेल 11 सितंबर से शुरू है. ऑफर्स की बात करें, तो जियो के ग्राहकों को 198 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा का लाभ मिलेगा. वहीं, एयरटेल यूजर्स डबल डेटा का लाभ 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान्स में ले पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें