20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia के दो स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, 48 MP का 3 कैमरा, दमदार बैटरी से हैं लैस

HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के दो दमदार तीन कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. एंड्रायन वन के साथ आने वाले ये दोनों फोन ग्राहकों की पसंद रहे हैं. कीमत कम होने के बाद ग्राहक नोकिया 6.2 को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को 15,999 रुपये में […]

HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के दो दमदार तीन कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. एंड्रायन वन के साथ आने वाले ये दोनों फोन ग्राहकों की पसंद रहे हैं.

कीमत कम होने के बाद ग्राहक नोकिया 6.2 को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसका मतलब है कि यह फोन 3,500 रुपये सस्ता हो गया है.

वहीं, नोकिया 7.2 की कीमत दूसरी बार कम की गई है. इस फोन को 18,599 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसका 4GB+64GB वेरिएंट सिर्फ 15,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके 6GB+64GB मॉडल पर 2,500 की छूट के बाद इसे 17,099 रुपये में खरीदा जा सकता है.

नोकिया 7.2 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है. यह एचडीआर 10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. डुअल-सिम नोकिया 7.2 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. नोकिया 7.2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 660 प्रोसेसर, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 48 + 5 + 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस है.

वहीं, नोकिया 6.2 की खासियतों में वाटरड्रॉप नॉच, 3500 एमएएच बैटरी, फुल एचडी+ डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज शामिल हैं. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया गया है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 16 + 5 + 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें