चाइनीज कंपनी जियोनी का नया डिवाइस ‘मैराथन एम3’ जल्द ही भारत के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होने वाला है. इस डिवाइस की हाइलाइट या कह लें खासियत इसकी बडी बैटरी है, जो 5000 एमएएच के साथ है. यह ऑनलाइन रिटेलर ई-बे पर 13,999 रुपये में उपलब्ध है.
कंपनी के अनुसार 5000 एमएएच की बडी बैटरी करीब 51 घंटे 2जी टॉकटाइम दे सकती है. वहीं 3जी कनेक्सन पर यह 32 घंटे टॉकटाइम का दावा करती है. यह स्मार्टफोन 5 इंच के बडे आईपीएस (720 पिक्सल) डिस्पले के साथ मौजूद है जो वन गलास सॉल्यूसन की खासियत के साथ है. इसके अलावा इसमें एंड्रायड के 4.4 किटकैट के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए7 मीडियाटेक प्रोसेसर लगा है.
2 जीबी रैम के साथ जियोनी मैराथन एम3 स्मार्टफोन में 8जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक बढाया जा सकता है. फोन का बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल एलईडी फ्लैश के साथ है जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ उपलब्ध है.
कनेक्टीवी फ्रंट में जियोनी के इस स्मार्टफोन में 3जी,वाईफाई,डब्लू लैन, माअक्रो यूएसबी, एज,जीपीएस,एफएम और ब्लूटूथ 4.0 का फीचर उपलब्ध है. फोन का वजन 180.29 ग्राम है. यह फोन दो रंगो काले और सफेद में उपल्ब्ध है.