17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी कंपनी Xiaomi के भारत में फोन बेचने पर हाइकोर्ट ने लगाया प्रतिबंध

नयी दिल्‍ली :दिल्‍ली हाईकोर्ट ने चीनी मोबाइल फोन निर्माताकंपनीजियाओमी को भारत में अपने फोन बेचने पर रोक लगा दी है. गुरुवार को कोर्ट ने जियाओमी टेक्‍नोलॉजी को.लिमिटेड को अपने डिवाइस की बिक्री 5 फरवरी तक भारत में करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जियाओमी देश में अपने स्‍मार्टफोन ऑनलाइन शापिंग रिटेलर फ्लिपकार्ट के माध्‍यम से […]

नयी दिल्‍ली :दिल्‍ली हाईकोर्ट ने चीनी मोबाइल फोन निर्माताकंपनीजियाओमी को भारत में अपने फोन बेचने पर रोक लगा दी है. गुरुवार को कोर्ट ने जियाओमी टेक्‍नोलॉजी को.लिमिटेड को अपने डिवाइस की बिक्री 5 फरवरी तक भारत में करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

जियाओमी देश में अपने स्‍मार्टफोन ऑनलाइन शापिंग रिटेलर फ्लिपकार्ट के माध्‍यम से बेचतीहै. यह दुनिया तीसरी सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी बन चुकी है. जियाओमी पर स्‍वीडेन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्‍शन के पेटेंट का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.एरिक्‍शन ने आरोप लगाया है कि चीनी कंपनी जियाओमी धोखाधड़ी से उसके उत्‍पाद भारत में बेच रही है. यह पेटेंट कानून का उल्‍लंधन है. कोर्ट ने इस पर जियाओमी को जवाब देने के लिए कहा है.

जियाओमी के प्रतिनिधि ने बताया कि उन्‍हें कोर्ट का ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है. उन्‍होंने कहा कि पेटेंट के मामले पर कंपनी एरिक्‍शन के साथ समझौता कर रही है. कोर्ट ने जियाओमी और फ्लिपकार्ट से ऐसे सभी डिवाइसों की सूची मांगी है जिसमें 3जी ,एज और एमआर से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. जियाओमी के इंडिया हेड मनु जैन ने बताया कि ‘कंपनी की लीगल टीम इस मामले की पूरी जानकारी ले रही है.’
बता दें कि भारत में आने के बाद जियाओमी पर शुरू से ही आरोप लगते आए हैं. इससे पहले भारतीय वायु सेनाने जियाओमी पर यूजरों के पर्शनल डेटा को चीनी खूफिया एंजेंसी को ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था. जिसके कारण वायु सेना के अधिकारियों को जियाओमी का फोन खरीदने से मना कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें