21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32MP सेल्फी कैमरा वाला Oppo का सस्ता स्मार्टफोन आया, जानें सारी खूबियां

Latest Smartphone: ओप्पो ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन की सीरीज ओप्पो एफ21 प्रो पेश कर दी है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स आये हैं- Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G.

Oppo F21 Pro, F21 Pro 5G Price: ओप्पो ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन की सीरीज ओप्पो एफ21 प्रो पेश कर दी है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स आये हैं- Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G.

Oppo F21 Pro सीरीज के हैंडसेट्स की खूबियों के बारे में बात करें, तो दोनों ही Oppo Mobiles में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इनके बैक पैनल पर ऑर्बिट लाइट भी दी गई है जो नोटिफिकेशन इंडीकेटर का काम करेगी. आइए जानते हैं दोनों मॉडल्स की कीमत और खूबियों के बारे में-

Oppo F21 Pro की खूबियां

यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 पर काम करता है. फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 180 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल दिया गया है.

फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिये गए हैं, जिनमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का और उसके साथ में 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 कैमरा सेंसर दिया गया है.

फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 4जी एलटीई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है. फोन एआई जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट दिया गया है. 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकती है.

Also Read: Oppo K10 की भारत में लॉन्च, दिल जीत लेगा इसका डिजाइन
Oppo F21 Pro की कीमत क्या होगी?

ओप्पो के इस लेटेस्ट मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. इस फोन को कंपनी ने सनसेट ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक रंग में उतारा है. इस हैंडसेट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी.

Oppo F21 Pro 5G की खूबियां

इस फोन में 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलरओएस 12 पर चलता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.

फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है. बैक में डुअल ऑर्बिट लाइट दी गई है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी इस फोन में जान जान डालती है.

Oppo F21 Pro 5G की कीमत कितनी है?

ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 26,999 रुपये में उतारा है. 5जी वेरिएंट को कंपनी ने दो शेड्स- रेनबो स्पेक्ट्रम और कॉस्मिक ब्लैक में उतारा है. इस हैंडसेट की बिक्री 21 अप्रैल से ग्राहकों के लिए शुरू होगी.

Also Read: Oppo A76: स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर के साथ आया ओप्पो का नया मिड रेंज स्मार्टफोन, जानें पूरी डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें