22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ गया आसुस का नया फोन जेनफोन सेल्फी, जानिए इसमें क्या है खास

नयी दिल्ली : ताइवान की मशहूर फोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपना नया फोन जेनफोन सेल्फी मंगलवार को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस फोन को आप ऑन लाइन शापिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 17, 999 रुपये है. इस फोन की बुकिंग कंपनी ने इंडियन मार्केट में पिछले महीने ही […]

नयी दिल्ली : ताइवान की मशहूर फोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपना नया फोन जेनफोन सेल्फी मंगलवार को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस फोन को आप ऑन लाइन शापिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 17, 999 रुपये है.
इस फोन की बुकिंग कंपनी ने इंडियन मार्केट में पिछले महीने ही शुरू कर दी थी. यह फोन फिलहाल उन लोगों को ही मिलेगा, जिन्होंने इसकी प्री बुकिंग करायी होगी.
आसुस ने अपने बयान में कहा है कि फिलहाल जेनफोन सेल्फी 32 जीबी मॉडल व 3 जीबी रैम के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 17, 999 रुपये रखी गयी है. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन फिलहाल दो रंगों एक्वा ब्लू व पिंक में उपलब्ध हैं.
30 सितंबर से मिलेगा 16 जीबी मॉडल
आसुस जेनफोन सेल्फी 16 जीबी मॉडल दो जीबी रैम के साथ बाजार में 30 सितंबर से उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 15, 999 रुपये के आसपास होगी.
जानिए इस फोन के खास फीचर्स
जैसा कि नाम में ही उल्लेख है कि जेनफोन सेल्फी तो इस फोन की सबसे बडी खासियत भी यही है. आप इस फोन से सेल्फी के मजे ले सकते हैं. दोनों ही कैमरों में एफ/2.0 एपरचर, लेजर ऑटोफोकस, 28 एमएम फोकल लेंथ और डुअल कलर रियल टोन फ्लैश फीचर हैं. इस फोन में कैमरे में सुधार हेतु कुछ नये टूल जोडे गये हैं. जैसे, सेल्फी पनोरमा मोड, बैकलाइट मोड, मैनुअल मोड, जीरो शटर लैग आदि.
यह फोन कंपनी के नये एस्यू जेन यूआइ पर चलता है, जो एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप बेस्ड है.फोन का डिस्पले शानदार है. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआइ है. फोन को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन को कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें