16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mt Everest के शिखर पर पहुंचा 5G सिग्नल

Mount Everest, 5G Signal, China: चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही अब इसके शिखर पर पहुंचकर भी तेज गति वाली 5जी दूरसंचार सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. चीन के सरकारी मीडिया ने पिछले दिनों यह खबर दी कि दूरवर्ती हिमालयी क्षेत्र में दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले बेस स्टेशन ने परिचालन शुरू कर दिया है.

Mount Everest, 5G Signal, China: चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही अब इसके शिखर पर पहुंचकर भी तेज गति वाली 5जी दूरसंचार सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. चीन के सरकारी मीडिया ने पिछले दिनों यह खबर दी कि दूरवर्ती हिमालयी क्षेत्र में दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले बेस स्टेशन ने परिचालन शुरू कर दिया है.

चीन की दिग्गज सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल के अनुसार यह बेस स्टेशन 6,500 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. यह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के आधुनिक आधार शिविर (बेस कैंप) में स्थित है. इसने बीते बृहस्पतिवार, 30 अप्रैल 2020 से परिचालन शुरू कर दिया.

Also Read: दुनिया के 5G नेटवर्क पर चीन का होगा कब्ज़ा?

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, इस बेस स्टेशन के अलावा पहले से दो और बेस स्टेशन क्रमश: 5,300 मीटर और 5,800 मीटर पर बने हुए हैं. इनसे माउंट एवरेस्ट पर अब उत्तरी रिज के अलावा चोटी पर भी पूरा 5जी सिग्नल मिलेगा. चीन-नेपाल सीमा पर स्थित माउंट एवरेस्ट की चोटी 8,848 मीटर की ऊंचाई पर है.

5जी पांचवीं पीढ़ी की वायरलेस संचार प्रौद्योगिकी है. तेज रफ्तार के साथ यह बेहतर बैंडविड्थ और नेटवर्क क्षमता उपलब्ध कराती है. यह भविष्य की चालकरहित कार, इंटरनेट से जुड़े उपकरणों, वर्चुअल बैठकों और टेलिमेडिसिन के लिए हाई-डेफिनेशन कनेक्शनों का रास्ता तैयार करेगी.

Also Read: 5G Trial: दूरसंचार विभाग ने 5जी परीक्षण पर की परिचालकों, विक्रेताओं के साथ बैठक

चाइना मोबाइल की तिब्बत शाखा के महाप्रबंधक छाओ मिन ने कहा कि इस सुविधा से पर्वतारोहण, वैज्ञानिक अनुसंधान, पर्यावरण निगरानी और हाई-डेफिनेशन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए दूरसंचार सेवा सुनिश्चित हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें