गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ बन गये हैं. मंगलवार को जारी एक नियामक के अनुसार वर्ष 2015 में उन्हें 100.5 मिलियन डालर अर्जित किये. नियामक के अनुसार पिचाई को वेतन के रूप में 652,500 डालर वेतन के रूप में और 99.8 मिलियन प्रतिबंधित स्टॉक के रूप में और अन्य के रूप में 22,935 डालर दिये गये.
गत फरवरी में गूगल की मातृ संस्था अल्फाबेट ने उन्हें 199 मिलियन डॉलर शेयर अनुदान प्रदान करने का निर्णय किया था.पिचाई को फरवरी तीन तारीख को वर्ग सी के 273,328 शेयर प्रदान किये गये. यह उनके लिए वर्ष 2019 तक त्रैमासिक वेतन वृद्धि है, अगर वे काम पर बने रहते हैं.गूगल के किसी भी एक्जीक्यूटिव को अबतक दिये गये अवार्ड में से यह सबसे बड़ा अवार्ड था.
पिचाई वर्ष 2015 के अगस्त से गूगल के सीईओ हैं. इससे पहले वे क्रोम और एंड्राइड के लिए भी काम कर चुके हैं. वर्ष 2004 में पिचाई ने गूगल में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन किया था. जहां वे गूगल क्रोम का कामकाज देखते थे. वर्ष 2008 के सितंबर में पिचाई ने क्रोम के वेब ब्राउजर की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की.