11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कर्मचारियों के लिए TATA की इस कार पर लोन इंटरेस्ट कम, भारी डिस्काउंट के साथ बोनस का भी फायदा

रेलवे बोर्ड की ओर से अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी देने का ऐलान किया गया है. बोर्ड के इस फैसले से रेलवे के करीब 11,07,346 कर्मचारियों को दोहरा फायदा होगा.

7th pay commission: दशहरे के मौके पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में करीब 4 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले से उसके कर्मचारियों को अब 42 फीसदी की जगह पर 46 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि रेलवे के कर्मचारियों को मिलने वाला यह महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2023 से लागू होगा. यानी कि उन्हें अब जुलाई से लेकर अब तक के बकाया राशि (Arrears) के साथ मिलेगा. अब रेलवे के कर्मचारी चाहें, तो एकमुश्त मिलने वाली इतनी बड़ी रकम का फायदा उठा सकते हैं और उसे दूसरे मद में खर्च करने के बजाय इस साल दिवाली में सबसे किफायती और टिकाऊ कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) अपने घर ला सकते हैं. रेलवे के सरकारी कर्मचारियों द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल उनके लिए फायदेमंद होगा, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों के लिए खुशियां लाएगा. अब आपके मन में सवाल पैदा होगा कि यह कैसे हो सकता है? तो फिर आइए, जानते हैं…

11 लाख से अधिक रेलकर्मी को मिलेगा दोहरा लाभ

आपको यह भी बता दें कि रेलवे बोर्ड की ओर से अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी देने का ऐलान किया गया है. बोर्ड के इस फैसले से रेलवे के करीब 11,07,346 कर्मचारियों को दोहरा फायदा होगा. वह ऐसे कि रेलवे बोर्ड की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का ऐलान करने से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को रेलवे के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का ऐलान किया था. इसके पांच दिन बाद बोर्ड ने महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया. इससे रेलवे के करीब 11,07,346 कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस के साथ चार फीसदी के बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भी लाभ मिलेगा. सरकार और रेलवे बोर्ड के फैसले का लाभ रेल ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, टेक्नीशियन, हेल्पर, प्वाइंट्समैन समेत रेलवे के विभिन्न विभाग और मंत्रालय के सभी गैर राजपत्रित 11,07,346 कर्मचारियों को मिलेगा.

कितने में मिलती है टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लॉन्च किया है, लेकिन उससे पहले कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने नेक्सन के अपडेटेड वर्जन को बाजार में उतारा है. अब टाटा मोटर्स की इस कार की कीमत की बात करें, तो टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की ऑनरोड प्राइस करीब 8.10 लाख से शुरू होती है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.50 लाख तक पहुंच जाती है. टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन कार को तकरीबन 68 वेरीएंट्स में पेश किया है. प्रत्येक वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग तय की गई है और उन्हीं वेरिएंट्स के हिसाब से देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ कार लोन देने वाले वित्तीय संस्थान ब्याज दर और मासिक किस्त यानी ईएमआई भी तय करते हैं. लेकिन, हम यहां पर भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की बात कर रहे हैं, जिसकी ऑनरोड प्राइस 8.10 लाख रुपये है.

टाटा नेक्सन के वेरिएंट्स पर ब्याज दर

अब भारतीय रेलवे के कर्मचारी बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर कार लोन लेकर इस साल की दिवाली में टाटा नेक्सन अपने घर लाना चाहते हों, तो उन्हें इसकी ब्याज दर और ईएमआई यानी मासिक किस्त की भी जानकारी होनी चाहिए. टाटा मोटर्स बाजार में नेक्सन के पांच वेरिएंट्स को बेच रही है. इसमें टाटा नेक्सन स्मार्ट, टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस, टाटा नेक्सन प्योर, टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस और टाटा नेक्सन प्योर एस शामिल है. देश के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा नेक्सन के इन सभी वेरिएंट्स पर करीब 9.8 फीसदी की ब्याज दर पर कार लोन मुहैया करा रहे हैं. टाटा नेक्सन की खरीद पर आपको 9.8 फीसदी ब्याज दर पर 60 महीने यानी पांच साल के लिए कार लोन मुहैया कराया जाएगा.

Also Read: टाटा नेक्सन से अधिक माइलेज देती है 7 सीटर यह कार, 8 लाख के बजट में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट

टाटा नेक्सन के वेरिएंट्स पर ईएमआई और डाउन पेमेंट्स

अगर आप टाटा नेक्सन के लिए कार लोन लेने जा रहे हैं, तो आपको किस वेरिएंट पर कितना डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और ईएमआई कितनी देनी होगी, इसकी जानकारी भी हासिल कर लेनी चाहिए. टाटा नेक्सन स्मार्ट पर आपको करीब 93,971 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और हर महीने आपको 17,886 ईएमआई या मासिक किस्त का भुगतान करना होगा. इसी प्रकार टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस पर 1.05 लाख रुपये डाउन पेमेंट और 19,974 ईएमआई, टाटा नेक्सन प्योर पर 1.12 लाख रुपये डाउन पेमेंट और 21,218 ईएमआई, टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस पर 1.12 लाख रुपये का डाउन पेमेंट और 21,218 रुपये की ईएमआई और टाटा नेक्सन प्योर पर आपको 1.21 लाख रुपये का डाउन पेमेंट और 23,051 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें