17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने लांच किया बेहतरीन कैमरे वाला स्‍मार्टफोन Pixel व Pixel XL

सैनफ्रांसिस्‍को : गूगल ने यहां एक कार्यक्रम में अपने नये स्‍मार्टफोन Pixel और Pixel XL को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले गूगल ने बाजार में नेक्सस उतारा था, जिसे फिलहाल विराम देते हुए कंपनी ने Pixel और Pixel XL लॉन्च किया है. गूगल का यह फोन लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही अमेरिका, कनाडा, जर्मनी […]

सैनफ्रांसिस्‍को : गूगल ने यहां एक कार्यक्रम में अपने नये स्‍मार्टफोन Pixel और Pixel XL को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले गूगल ने बाजार में नेक्सस उतारा था, जिसे फिलहाल विराम देते हुए कंपनी ने Pixel और Pixel XL लॉन्च किया है. गूगल का यह फोन लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंगलैंड में बिकना शुरू हो गया है. भारत में यह फोन 13 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और डिजिटल स्टोर्स पर मिलेगा. पिक्सल फोन डिजिटल की दुनिया में अगली पीढ़ी की दस्तक है जो आपकी जिंदगी के हर पहलू को बदल कर रख देगा. गूगल ने इस फोन को वर्चुअल रियल्टी का दूत बताया है.

वर्चुअल रियल्टी का मतलब वैसी दुनिया से है जहां फोन आपके सहायक के तौर पर काम करेगा. आप बस कमांड देंगे और फोन उस कमांड को पूरा कर देगा. गाना सुनना, लाइब्रेरी से फोटो निकालना, मैसेज करना और बुकिंग आदि सभी रोजाना के काम यह स्‍मार्टफोन करेगा. यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें इन बिल्ट गूगल असिस्टेंट दिया गया है. यह स्‍मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में भी उपलब्ध है.

जानिए खासियत

इस स्‍मार्टफोन की शुरुआती कीमत 649 डॉलर (लगभग 43,118 रुपये) है.

इस स्‍मार्टफोन का बॉडी एल्यूमिनियम और स्टील का बना है.

ये दोनों स्‍मार्टफोन एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है.

दो वैरिएंट 32GB और 128GB में उपलब्ध है.

स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मिलेगा.

इस फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें स्मार्ट बर्स्ट और एचडीआर जैसे फीचर हैं.

किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अबतक का सबसे बेस्ट कैमरा दिया गया है, ऐसा कंपनी के अधिकारी कह रहे हैं.

पहले से स्मार्ट है गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

गूगल क्लाइड से आपको स्पेस की भी कमी नहीं होगी.

बिल्ट इन गूगल ऐसिस्टेंट वाला पहला स्मार्टफोन है.

15 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे बैकअप देगा यह फोन

एक बेहतरीन कैमरा के साथ यह संपूर्ण स्‍मार्टफोन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें