सेल्फी के लिए बाजार में खास पहचान बनाने वाली स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने A57 लांच किया है. इस स्मार्टफोन में 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं 3 GB रैम की भी सुविधा है. 32 जीबी इनबिल्ट मैमोरी है. चीन में 12 दिसबंर से यह बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ओप्पो A57 की कीमत अभी भारतीय बाजार के लिए तय नहीं हो पाये है. इस स्मार्टफोन का डिस्पले 5.2 इंच का है. माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. रियर कैमरा 13 MP का है . स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश भी है.
ओप्पो चीन के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. दुनियाभर के स्मार्टफोन बाजार में सेल्फी एक्सपर्ट कैमरा है. मोबाइल फोन मार्केट में ओप्पो ने 2008 में प्रवेश किया था.