नयी दिल्ली : विवो नेआज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन V-5 प्लस पेश कर दिया है. इसके लिए आज कंपनी दिल्ली में एक लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी कि फोन की बुकिंग कल से होगी. आपको बता दें कि, इस फोन को ग्लोबल प्लेटफार्म पर अभी पिछले हफ्ते ही पेश किया जा चुका है.
स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात इसका सेल्फी कैमरा है. इसमें सामने की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें से एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसे एक मूनलाइट ग्लो फ़्लैश से भी लैस किया गया है. इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है.
V5 प्लस स्मार्टफ़ोन की खास बातें
1. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD 1920×1080 पिक्सल डिस्प्ले मौजूद है.
2. स्मार्टफ़ोन में कोर्निंग गोरिला ग्लास-4 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है.
3. यह फ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है.
4. स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
5. स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जिसे होम बटन पर दिया गया है.
6. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 27,980 रुपये है.
अन्य फीचर
1. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
2. स्मार्टफ़ोन में 3160mAh की बैटरी दी गई है.
3. इस ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन में 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
Hi @Deepak_Selva_, the price of Vivo V5 Plus is 27980 INR.
— vivo India (@Vivo_India) January 23, 2017
#VivoV5Plus with the first ever 20MP Dual Front Camera is now launched & you can start Pre-Booking from tomorrow! #Selfie #SmartPhone pic.twitter.com/dyNWVzFFhz
— vivo India (@Vivo_India) January 23, 2017