नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने बजट से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को लोकलुभावनी कीमत 14,990 रुपये के ए57 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है. यह16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. ओप्पो के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अंतरार्ष्ट्रीय मोबाइल कारोबार) स्काई ली ने एक बयान में कहा कि ए57 ग्राहकों को एडवांस फोटोग्राफी के साथ ही एडंवांस फीचर्स भी मुहैया करायेगा. जिसमें फास्ट फिंगरप्रिंट रीडर आदि शामिल हैं.
इसकी कीमत में पारंपरिक सीमाओं से अलग है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एफ 2.0 अपरचर के साथ है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 और ओप्पो का ‘स्क्रीन फ्लैश’ फीचर है. यह स्मार्टफोन 3 फरवरी से ही ऑनलाइन बिकना शुरू होगा. अभी यह सिर्फ गोल्ड कलर में ही मिलेगा. ओप्पो ने पिछले साल नवंबर के आखिर में ओप्पो ए57 को चीनी बाजार में पेश किया था.
इस स्मार्टफोन में पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसमें सोनी के आईएमएक्स 258 सेंसर के साथ बड़ा एफ 2.2 अपरचर दिया गया है. इसका फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) 0.1 सेकेंड में भी फोकस कर देता है. इसका अल्ट्राएचडी मोड यूजर्स को 50 मेगापिक्सल की इमेज खींचने की सुविधा देता है.
ये है खासियत
- प्रोसेसर : ओक्टाकोर 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
- रैम : 32 गीगाबाइट्स
- मेमोरी : 32 गीगाबाइट्स
- कैमरा : 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
- फिंगरप्रिंट सेंसर : फ्रंट में फिजिकल होम बटन
- सिम : 3 स्लॉट, 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट और तीसरा स्लॉट माइक्रो एसडी कार्ड
- बैटरी : 2900 एमएएच
- वजन : 147 ग्राम
- रंग : गोल्ड