देश में हर दिन नया स्मार्टफोन लांच हो रहा है. इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस फोन को खरीदा जा सकता है. जानें क्या है इसके फीचर्स
1. Swipe Elite Power में 5.5 इंच का डिस्पले है. 8 MP का रियर कैमरा दिया है. वहीं 5 MP सेल्फी कैमरा की व्यवस्था है. कीमत की लिहाज से देखा जाये तो Swipe Elite Power अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर है. फोन में 4 जी की सुविधा है.
2. फोन में 4,000 mAh की बैटरी है. इजी टू होल्ड और स्लिम डिजायन वाले इस फोन की बैटरी को लेकर ज्यादातर यूजर्स ने अच्छे फीडबैक दिया है.
3. Swipe Elite Power में जी सेंसेर, प्रॉक्सिमीटी सेंसर, लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसेर दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो एंड्रायड मार्शलमैलो 6 से यह फोन ऑपरेट करती है.