नयी दिल्ली : एक अच्छे स्मार्टफोन के बारे में हम आम तौर पर यही समझते हैं कि इसका आकार बड़ा और फीचर्स दमदार होनेचाहिए. स्मार्टफोन बाजार में जहांस्क्रीन का आकार दिनोंदिन बड़ा होता जा रहा है, वहीं कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां छोटी स्क्रीन को भी तवज्जो दे रहे हैं. इसी क्रम में चीनी कंपनी यूनीहर्ट्ज ने एक बेहद छोटे स्क्रीन वाले जेली स्मार्टफोन के साथ बाजार में कदम रखा है.बताया जाता है कि यह दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है.
कंपनी ने जेली 1 जीबी रैम / 8 जीबी स्टोरेज की कीमत 59 डॉलर (लगभग 3,800 रुपये) और 2 जीबी रैम / 16 जीबी स्टोरेज वाले जेली प्रो की कीमत 75 डॉलर (लगभग 4,800 रुपये) रखी है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि कंपनी इस फोन की बिक्री अगस्त में शुरू करेगी. जेली स्मार्टफोन को अमेरिका में व्हाइट, स्काई ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. जेली फोन भले ही छोटा है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस दमदार हैं.
92.3 x 43 x 13.3 मिलीमीटर डाइमेंशंस वाले जेली स्मार्टफोन में 2.45 इंच (240 x 432 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगा, डुअल सिम सपोर्ट, 4जी एलटीई कनेक्टविटी सपोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 950 एमएएच की बैटरी, दो कैमरे, जायरोस्कोप, जी-सेंसर, कंपास, 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम है. वहीं प्रो वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ आता है. स्टोरेज 8 जीबी है, जबकि प्रो वेरिएंट में 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.