Affordable Smartphone: सैमसंग (Samsung) धांसू फीचर्सवाला एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 ला रहा है. इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज अमेजन इंडिया पर नजर आया है. अमेजन लिस्टिंग से सैमसंग गैलेक्सी एम 02 स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स और फोन की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है. अमेजन प्रोडक्ट पेज से पता लगा है कि Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन 2 फरवरी को लॉन्च होगा.
सैमसंग (Samsung) कंपनी के मोबाइल फोन को लेकर चर्चा थी कि गैलेक्सी एम सीरीज को ही विस्तार देते हुए कंपनी Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M02 मोबाइल फोन की कीमत 7 हजार रुपये के अंदर होगी. यह कंपनी का दूसरा लो बजट फोन होगा. इससे पहले सैमसंग (Samsung) ने Galaxy M02s फोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 8,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M02 को लेकर रिपोर्ट है कि इस फोन में 6.5 इंच इनफिनिटी-वी डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. Galaxy M02 एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और इसमें 3GB रैम दी जाएगी. स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हो सकता है. सैमसंग गैलेक्सी M02 में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट हो सकता है. 10 हजार से कम कीमत वाले इस हैंडसेट के मॉडल नंबर्स को सैमसंग की ऑफशियल वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
Also Read: Samsung का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M02s कैसा है? जानें खूबियां
Also Read: Realme X7 Pro: आ गया रियलमी का धांसू फोन, यहां जानें कीमत और खूबियां