AI Bot CEO: छोटी-छोटी मशीनों और रोबोट्स ने हमारी जिंदगी काे काफी आसान बना दिया है. इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड ह्यूमनॉयड रोबोट्स भी अब आने लगे हैं, जो अपनी क्षमता से सबको दंग कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कभी कोई रोबोट भी किसी कंपनी का सीईओ बन सकता है? चीन की एक कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल, चीन की मेटावर्स कंपनी नेटड्रैगन वेबसॉफ्ट (NetDragon Websoft) ने बॉस के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एक ह्यूमनॉयड रोबोट को नियुक्त किया है और उसकी कार्यक्षमता का यह असर हुआ है कि कंपनी का कारोबार भी बढ़ा है. दुनिया में यह अपनी तरह का पहला मामला है.
AI Bots बड़े काम के साबित हो रहे
ChatGPT की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. पिछले साल नवंबर में इंट्रोड्यूस हुआ AI आधारित यह टूल तब से चर्चा में बना हुआ है. किसी को यह किताब लिखने में मदद कर रहा है तो किसी को पैसे कमाने के गुर सिखा रहा है. लेकिन चीन की मेटावर्स कंपनी नेटड्रैगन वेबसॉफ्ट ने चैटजीपीटी के आने से पहले ही एक बॉट को अपना CEO बना दिया था. चीन की इस कंपनी ने पिछले साल यह अनोखा कदम उठाया था. कंपनी ने अगस्त 2022 में यह घोषणा की कि AI पावर्ड एक वर्चुअल ह्यूमनॉयड रोबोट उनकी सब्सिडियरी कंपनी का CEO है. रोबोट का नाम Tang Yu है, जो Fujian NetDragon Websoft का CEO है.
Also Read: ChatGPT क्या है? इसमें ऐसा क्या है कि हर जुबां पर है इसकी चर्चा?
शेयरों में आया 10% से ज्यादा का उछाल
AI Bot Tang Yu के चीनी मेटावर्स कंपनी NetDragon Websoft के सीईओ बनने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आयी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Hang Seng इंडेक्स पर NetDragon के स्टॉक में तेजी दर्ज की गई. अगर आप सोच रहे हैं कि रोबोट को सीईओ बनानेवाली कंपनी के शेयरों में तेजी अचानक या एक-दो दिनों के लिए आयी होगी, तो ऐसा नहीं है. कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीनों में 10 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है.
रोबोट को सीईओ बनाने के पीछे कंपनी का ये है तर्क
AI Bot को कंपनी का CEO बनाने के बाद NetDragon की वैल्यू 1.1 अरब डॉलर पहुंच गई. अगस्त में एक फैसले के समय कंपनी ने कहा था कि बॉट सभी कर्मचारियों के लिए बेहतर और इफिशिएंट वर्कप्लेस मुहैया कराएगा. नेटड्रैगन के चेयरमैन डेजियन लिउ ने तब कहा था, हमें विश्वास है कि कॉर्पोरेट मैनेजमेंट का भविष्य AI है. Tang Yu को अपना CEO अपॉइंट करना हमारे कमिटमेंट और काम करने के तरीके को दिखाता है.
Also Read: ChatGPT से Google को क्या खतरा है? यहां समझें हर एक बात