11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel के इस प्लान में मिलेगा 500 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और DTH का फायदा

Airtel Home All In One Plan Offer: एयरटेल ने एयरटेल होम ऑल इन वन प्लान पेश किया है. इस पैक में उभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड और डीटीएच की सेवाएं एक साथ मिलेंगी. आइए थोड़ा विस्तार से जानें एयरटेल होम ऑल इन वन प्लान के बारे में -

Airtel Home All In One Plan Offer: एयरटेल ने एयरटेल होम ऑल इन वन प्लान पेश किया है. इस पैक में उभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड और डीटीएच की सेवाएं एक साथ मिलेंगी. आइए थोड़ा विस्तार से जानें एयरटेल होम ऑल इन वन प्लान के बारे में –

Also Read: JIO को जवाब : Airtel, Vodafone Idea पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग FREE

रिलायंस जियो के आने के बाद भारतीय टेलीकॉम र्माकेट में प्राइस वॉर छिड़ी हुई है. यूजर्स को कम से कम कीमत पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, मैसेज सहित बेनिफिट्स देने को लेकर कंपनियां एक से बढ़कर एक प्लान्स पेश कर रही हैं.

इसी बीच, कंपनियां अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स बेचने में भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहतीं. इनमें जियो के अलावा, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन जैसी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही हैं. इन सभी प्लान्स में उपभोक्ताओं को ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है.

Also Read: Lockdown में Tata Sky, Dish TV, Airtel DTH पर ये सर्विसेस Free

इसी कड़ी में एयरटेल ने एयरटेल होम ऑल इन वन प्लान पेश किया है. इस पैक में उभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड और डीटीएच की सेवाएं एक साथ मिलेंगी. आइए थोड़ा विस्तार से जानें एयरटेल होम ऑल इन वन प्लान के बारे में –

एयरटेल के इस प्रीमियम प्लान की कीमत 2,720 रुपये है, लेकिन कंपनी फिलहाल इस प्लान पर 30 प्रतशित की छूट दे रही है. छूट के बाद यह प्लान ग्राहकों के लिए 1,899 रुपये में उपलब्ध है. इस प्लान के लिए जीएसटी चार्ज अलग से लगेगा.

Also Read: Vodafone का धमाका: सस्ता रिचार्ज देगा 3GB डेली डेटा, फ्री कॉलिंग और भी बहुत कुछ!

500GB डाटा मिलेगा प्लान के साथ

इस प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 500 जीबी डाटा मिलेगा. बताते चलें कि कंपनी ने अभी तक अपने एक्सट्रीम फाइबर के किसी भी प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 500 जीबी डाटा नहीं दिया है.

साथ में मिलेंगे 140 चैनल

इस प्लान में डाटा के अलावा डीटीएच की सेवा भी मिलेगी. इसके तहत यूजर्स टीवी पर 140 SD/HD चैनल देख पाएंगे.

पोस्टपेड सर्विस भी मिलेगी

एयरटेल यूजर्स को होम ऑल इन वन प्लान के साथ 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी दे रही है. इसके तहत यूजर्स को 75 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अमेजन प्राइम, जी5 और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी. इसके साथ ही, कंपनी यूजर्स को बिना किसी शुल्क के वाई-फाई राउटर और एक्सट्रीम बॉक्स भी देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें