25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: कहीं आपके निजी पलों को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा आपका स्मार्टफोन? इस सिंपल ट्रिक से जानें

आलिया भट्ट के निजी पलों की तस्वीरें जिस सोर्स से सोशल मीडिया तक पहुंचीं, उसका पता तो जब लगे तब लगे, लेकिन हम आपके पते की बात बता दें कि आपको अपने स्मार्टफोन से भी अलर्ट रहने की जरूरत है. आपका फोन आपके निजी पलों की तस्वीरें, आपकी बातें कहां-कहां पहुंचा रहा है, यह आप भी नहीं जानते होंगे.

Android iPhone Tracking Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्राइवेट फोटोज हाल ही में सोशल मीडिया पर लीक हो गए. इसके बाद न केवल एक्ट्रेस ने बल्कि कई सेलेब्स ने ऐसा करनेवालों को लताड़ लगायी. कोई भी अपनी प्राइवेसी में किसी भी तरह की दखल बरदाश्त नहीं करेगा. आलिया भट्ट के निजी पलों की तस्वीरें जिस सोर्स से सोशल मीडिया तक पहुंचीं, उसका पता तो जब लगे तब लगे, लेकिन हम आपके पते की बात बता दें कि आपको अपने स्मार्टफोन से भी अलर्ट रहने की जरूरत है. आपका फोन आपके निजी पलों की तस्वीरें, आपकी बातें कहां-कहां पहुंचा रहा है, यह आप भी नहीं जानते होंगे. आइए जानते हैं कि कैसे बचें इससे.

क्या आपके स्मार्टफोन का कैमरा हैक हो गया है? या कोई आपके कैमरे के जरिये आपकी जासूसी कर रहा है? अगर ऐसा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके कैमरे के जरिये आपकी जासूसी हो रही है या नहीं.

Also Read: Tech Tips: ऐसी हरकतें करने लगे आपका स्मार्टफोन, तो समझ लीजिए हैक हो गया

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि iPhone और नये Android स्मार्टफोन्स में ऐसे कुछ फीचर्स दिये गए हैं, जिनसे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके फोन का कैमरा या माइक इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं. आइए जानते हैं कि आईफोन या एंड्रॉयड फोन में आप कैमरे के जरिये जासूसी होने का कैसे पता लगा सकते हैं.

iPhone पर ऐसे पता लगाएं कैमरे या माइक की जासूसी का

iPhone यूजर्स अगर इस बात की जानकारी चाहते हैं कि कहीं उनके कैमरे या माइक्रोफोन का इस्तेमाल उनकी जासूसी के लिए तो नहीं किया जा रहा है, तो इसके लिए फोन के टॉप-राइट कॉर्नर में ब्लिंक वाले ऑरेंज और ग्रीन डॉट लाइट पर नजर रखनी होगी. फोन के किसी भी ऐप द्वारा माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने पर ऑरेंज डॉट ऑन हो जाता है. वहीं, कैमरा का इस्तेमाल होने पर उसी स्पॉट पर ग्रीन डॉट ऑन होता है. किसी भी ऐप का इस्तेमाल न करने पर भी ग्रीन या ऑरेंज डॉट ऑन होता है, तो समझिए कि आपके फोन का कैमरा या माइक हैक हो गया है.

Android Phone पर ऐसे जानें कैमरे या माइक की जासूसी का

Google ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स को भी ऐसी सुविधा दी हुई है. Android 12 में गूगल ने एक इंडिकेटर दिया है, जिसमें माइक्रोफोन या कैमरे के किसी भी ऐप द्वारा इस्तेमाल करने पर फोन के टॉप राइट कॉर्नर में एक ग्रीन डॉट ऑन हो जाता है. इससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके फोन के कैमरे या माइक्रोफोन का इस्तेमाल कब-कब किया जा रहा है. Android 12 से नीचे के वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करनेवाले यूजर्स ऐक्सेस डॉट्स (Access Dots) नाम के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जो ऑरेंज और ग्रीन लाइट के जरिये यह बता देगा कि उनके फोन का माइक्रोफोन या कैमरा इस्तेमाल हो रहा है.

Also Read: Smartphone Hacked: कहीं आपका स्मार्टफोन हैक तो नहीं हुआ? जानें पता लगाने का तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें