16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Alexa का नया फीचर लॉन्च, दो भाषाओं के बीच करेगा Live Translation

Amazon Alexa Live Translation: अमेजन ने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम अलेक्सा Amazon Alexa में नया फीचर लाइव ट्रांसलेशन जोड़ा है. इस फीचर का सपोर्ट इको डिवाइस में मिलेगा. यूजर्स इस नये फीचर के जरिये पांच से अधिक भाषाओं का अनुवाद कर सकेंगे. इस फीचर की खूबी है कि यह दो अलग-अलग भाषा बोलने वालों के बीच बातचीत को सक्षम करने के लिए वॉयस बेस्ड ट्रांसलेशन करता है.

Amazon Alexa Live Translation: अमेजन ने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम अलेक्सा Amazon Alexa में नया फीचर लाइव ट्रांसलेशन जोड़ा है. इस फीचर का सपोर्ट इको डिवाइस में मिलेगा. यूजर्स इस नये फीचर के जरिये पांच से अधिक भाषाओं का अनुवाद कर सकेंगे. इस फीचर की खूबी है कि यह दो अलग-अलग भाषा बोलने वालों के बीच बातचीत को सक्षम करने के लिए वॉयस बेस्ड ट्रांसलेशन करता है.

इस तरह अमेजन का अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट सिस्टम अब इको डिवाइस पर लाइव ट्रांसलेशन करने में सक्षम हो गया है. नयी सुविधा यूजर्स को दो भाषाओं के बीच रियल टाइम में ट्रांसलेशन के लिए एक सेशन शुरू करने की अनुमति देती है और स्मार्ट स्पीकर दो अलग-अलग भाषाएं बोलनेवालों के बीच बातचीत को सक्षम करने के लिए तत्काल वॉयस बेस्ड ट्रांसलेशन करेगा.

अमेजन अलेक्सा की इस सुविधा का यह सपोर्ट शुरुआत में केवल छह भाषाओं में मिलेगा, जो अंग्रेजी और सपोर्टेड लैंग्वेज से एक – ब्राजीलियाई, पुर्तगाली, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इतालवी और स्पेनिश के बीच अनुवाद की अनुमति देता है. वर्तमान में यह सुविधा केवल इको डिवाइसेस पर काम करती है, जो अमेजन के अनुसार अंग्रेजी (यूएस) के लोकल सेट पर उपलब्ध है.

बताते चलें कि अमेजन ने मार्च में स्पीक टू शॉप फीचर लॉन्च किया था. इस वॉयस कमांड फीचर की मदद से यूजर्स केवल केवल बोलकर शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं. यूजर्स के लिए यह बेहद अलग और खास अनुभव होगा. यह फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है. फिलहाल यह वॉयस कमांड केवल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे हिंदी भाषा में भी उपलब्ध करा सकती है.

Also Read: Amazon Prime Video पर अब आप 100 लोगों के साथ देख सकेंगे फिल्में, जान लीजिए तरीका
Also Read: Amazon Alexa की आवाज बनेंगे अमिताभ बच्चन, बताएंगे मौसम की जानकारी, सुनाएंगे चुटकुले और शायरी
Also Read: Amazon Alexa अब हिंदी में भी, हर तरह के Accent में दे सकेंगे कमांड
Also Read: Netflix, Amazon जैसों के ऑनलाइन कंटेंट भी अब आये सरकार की निगरानी में, विरोध शुरू, अब आगे क्या होगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें