नई दिल्ली : फिडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने वाले युवा भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञाननंदा के माता-पिता के सपने को पूरा करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी का लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन एक्सयूवी 400 गिफ्ट में देने का ऐलान किया है. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (ट्विटर) पर प्रज्ञाननंदा के परिवार को यह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की तरफ से भेंट किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी कार विनिर्माता का असली लक्ष्य लोगों के सपने को पूरा करना होता है.
विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचे प्रज्ञाननंदा
बता दें कि आर प्रज्ञाननंदा महज 18 साल की उम्र में पिछले हफ्ते विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे. हालांकि, वह खिताबी मुकाबले में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से हार गए, लेकिन उन्होंने अपने शानदार खेल से सबको अपना मुरीद बना लिया. उत्साहित समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले महिंद्रा से प्रज्ञाननंदा को ‘थार’ वाहन गिफ्ट में देने का सुझाव दिया था. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिंद्रा ने कहा कि वह प्रज्ञाननंदा के माता-पिता को उन्हें शतरंज के दिमागी खेल की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए नए दौर का वाहन ‘एक्सयूवी 400’ भेंट करना चाहते हैं.
दिमागी कसरत वाले खेल को बढ़ावा दें माता-पिता : आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि माता-पिता अपने बच्चों को शतरंज की तरफ आकर्षित करने की कोशिश करें और दिमागी कसरत वाले इस खेल को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वाहन की तरह हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए एक निवेश है. मुझे लगता है कि हमें प्रज्ञाननंदा के माता-पिता को एक्सयूवी 400 भेंट करना चाहिए.
आनंद महिंद्रा ने राजेश जेजुरीकर से मांगी राय
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने इस सुझाव पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन एवं कृषि खंड) राजेश जेजुरीकर से भी राय मांगी. जेजुरीकर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में विकसित एक्सयूवी 400 प्रज्ञाननंदा के माता-पिता के लिए सबसे बेहतर गिफ्ट होगी. हमारी टीम उन्हें विशेष संस्करण वाले वाहन की आपूर्ति के लिए उनसे संपर्क करेगी. उधर, प्रज्ञाननंदा ने इस गिफ्ट के लिए आनंद महिंद्रा और राजेश जेजुरीकर का आभार जताते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन लेना मेरे माता-पिता का सपना था और इसे हकीकत में तब्दील करने के लिए आपका शुक्रिया.
जनवरी 2023 में लॉन्च की गई थी इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400
महिंद्रा ने इस साल की जनवरी में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 को देश में लॉन्च किया है. यह नई एसयूवी सीधे तौर पर टाटा की नेक्सॉन ईवी को टक्कर देगी. कंपनी इस कार की बुकिंग शुरु कर चुकी है. नई एक्सयूवी400, कंपनी के एक्सयूवी300 पर आधारित है, यह इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन है, साथ ही यह कंपनी के ट्विन पिक्स लोगो के साथ आने वाली पहली महिंद्रा ईवी है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, और कंपनी इसके पहले वर्ष के अंत तक 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये तक जाती है.