Anand Mahindra Tweet: जम्मू और कश्मीर के रियासी में लिथियम भंडार (Lithium Reserve) मिलने के बाद राजस्थान में भी ‘व्हाइट गोल्ड’ मिला है और इसकी खूब चर्चा हो रही है. लिथियम से जुड़ी भारत की ज्यादातर जरूरतें फिलहाल आयात से पूरी हो रही हैं. ऐसे में देश के अंदर लिथियम का भंडार मिलना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पाने में मददगार हो सकता है. इस बारे में हो रही चर्चा में अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी उतर गए हैं.
आनंद महिंद्रा ने राजस्थान में लिथियम का भंडार मिलने पर खुशी जताते हुए देश में इस महत्वपूर्ण खनिज की शोधन क्षमता स्थापित करने के लिए तेजी से कदम उठाने का आह्वान किया है. महिंद्रा ने एक ट्वीट में कहा कि रिफाइनिंग क्षमता के मामले में चीन के पास पहले से बढ़त है लिहाजा भारत को तेजी से काम करना होगा.
Also Read: Mahindra XUV400 से उठा पर्दा, Anand Mahindra ने शेयर किया धमाकेदार VIDEO
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा, आखिरकार. हमारे पास 21वीं सदी में विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन का बड़ा भंडार है. यह संकेत है कि भारत का ‘रोमांचक भविष्य’ है. लेकिन आपूर्ति श्रृंखला में रिफाइनिंग न कि भंडार प्रमुख तत्व है. रिफाइनिंग में चीन के पास बहुत बड़ी बढ़त है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भारत को खनिज रिफाइनिंग की क्षमता स्थापित करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है.
लिथियम का उपयोग मुख्य रूप से दोबारा चार्ज की जा सकने वाली बैटरी बनाने में किया जाता है. यह बैटरी विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल की जाती है. ऐसी खबरें हैं कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) को राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना में लिथियम का एक और भंडार मिला है. इसके पहले लीथियम के भंडार जम्मू-कश्मीर में भी पाये गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: Anand Mahindra Tweet : बच्चों के खेल वाले इस छोटे से वीडियो से आनंद महिंद्रा ने दे डाली बड़ी प्रेरणा