19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Android 14 Update: आपका स्मार्टफोन होगा ज्यादा ‘स्मार्ट’, बिना नेटवर्क भी होगी बात

Android Smartphone Update: एंड्रॉयड के अगले वर्जन में यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है. गूगल के वाइस प्रेसिडेंट हिरोशी लॉकहीमर ने टि्वटर पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है. हिरोशी के ट्वीट के मुताबिक, सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा.

Android 14 Update: आईफोन 14 के लॉन्च से पहले गूगल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. iPhone 14 को ऐपल 7 सितंबर को होने जा रहे अपने Far Out इवेंट में लॉन्च करेगी. खबर है कि ऐपल का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन सैटेलाइट कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है. अब गूगल भी अपने नये एंड्रॉयड में यह फीचर देने जा रहा है. आईफोन 14 के अलावा, एंड्रॉयड में भी सैटेलाइट कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा.

गूगल वाइस प्रेसिडेंट ने ट्विटर पर दी जानकारी

एंड्रॉयड के अगले वर्जन में यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है. गूगल के वाइस प्रेसिडेंट हिरोशी लॉकहीमर ने टि्वटर पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है. हिरोशी के ट्वीट के मुताबिक, सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा. उन्होंने अपनी ट्वीट में आगे जानकारी दी है कि अब वह सैटेलाइट के लिए ओएस को डिजाइन कर रहे हैं और इसके लिए वह पार्टनर के साथ काम कर रहे हैं.

Also Read: Google News: ऑनलाइन सुरक्षा के लिए गूगल ने बताये नये उपाय, जान लें आप भी

आईफोन 14 की लॉन्चिंग से पहले ऐलान

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी की बात उस समय की है, जब आईफोन 14 की लॉन्चिंग में कुछ ही दिन बाकी हैं. 7 सितंबर को अपने इवेंट में ऐपल आईफोन 14 को लॉन्च कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि एंड्रॉयड से पहले ऐपल अपने इस नये आईफोन में यह फीचर दे सकता है. ऐसे में गूगल भी इस तकनीक के मामले में पीछे नहीं रहना चाहता है. एंड्रॉयड ने भी इस फीचर के आने से पहले इसकी लॉन्चिंग की बात कह डाली है.

Also Read: Teachers Day 2022 Special: डिजिटल वर्ल्ड के फेक गुरुओं से रहें सावधान!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें