18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG: इस iPhone की कीमत है 17 लाख रुपये, ऐसा क्या है खास?

iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Gold, Apple, Caviar, iPhone 12 Pro with 18 carat Gold, Caviar iPhone 12 Pro Victory Pure Gold, iPhone 12 Pro, 12 Pro Max: लग्जरी डिवाइसेज बनानेवाले ब्रैंड Caviar ने iPhone 12 Pro के 18 कैरट गोल्ड वेरिएंट की तस्वीरें शेयर की हैं. इसका iPhone 12 Pro Victory Pure Gold नाम रखा गया है, जिस पर फ्लोरल डिजाइन के अलावा 0.48 कैरट के आठ राउंड कट डायमंड (हीरे) भी लगाये गए हैं. खबर है कि कंपनी इसके लिमिटेड यूनिट्स ही तैयार करेगी.

iPhone 12 Pro, Apple iPhone 12 Pro, Apple iPhone, iPhone, Apple: Apple आनेवाले दिनों में अपने iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करनेवाली है. कोरोना संकट की वजह से कंपनी ने खुद साफ किया है कि हर साल के मुकाबले iPhone 12 सीरीज की उपलब्धता में इस साल थोड़ी देरी हो सकती है.

इस बीच लग्जरी डिवाइसेज बनानेवाले ब्रैंड Caviar ने iPhone 12 Pro के 18 कैरट गोल्ड वेरिएंट की तस्वीरें शेयर की हैं. इसका iPhone 12 Pro Victory Pure Gold नाम रखा गया है, जिस पर फ्लोरल डिजाइन के अलावा 0.48 कैरट के आठ राउंड कट डायमंड (हीरे) भी लगाये गए हैं. खबर है कि कंपनी इसके लिमिटेड यूनिट्स ही तैयार करेगी.

iPhone 12 Pro Victory Pure Gold को लेदर पैकेजिंग के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसे सोने के अलावा, कार्बन और टाइटेनियम वर्जन भी उपलब्ध किये जाएंगे. हर वेरिएंट की कीमत अलग अलग होगी. गोल्ड एडिशन की कीमत 23,000 डॉलर (लगभग 17.22 लाख रुपये) है, वहीं कार्बन और टाइटेनियम एडिशन को 5,060 डॉलर (लगभग 3.80 लाख रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read: Apple iphone 11 होगा सस्ता, इतनी कम हो सकती है कीमत, पढ़ें पूरी खबर…

आपको बता दें कि आमतौर पर आईफोन खरीदना सबके बस की बात नहीं होती. बात जब इसके लेटेस्ट एडिशन की हो, तो फिर कीमत के बारे में कहने ही क्या! अब इसमें भी सोना और हीरा जड़े हुए मॉडल्स आने लगें, तो आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि इन हैंडसेट्स को खरीदनेवाले लोग किस हद तक दीवाने होंगे.

जी हां, इस दुनिया में ऐसे लोग भी पाये जाते हैं, जिनमें लग्जरी स्मार्टफोन्स का काफी क्रेज है. उन यूजर्स के लिए कैवियर जैसी कंपनियां फोन्स कस्टमाइज करती हैं, जिनके लिए नये कस्टमाइज्ड हैंडसेट्स न सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट होते हैं, बल्कि उनके रुतबे और हैसियत को एक अलग पहचान देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें