22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 12 के मुकाबले कहां टिकता है नया iPhone 11? दोनों में बेहतर कौन और क्या है अंतर?

iphone 11 Vs iphone 12, Apple iPhones : Apple ने iPhone 12 सीरीज के चार हैंडसेट्स iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च कर दिये. ऐपल का नया आईफोन 12 पुराने मॉडल iPhone 11 से किन मामलों में अलग है, और दोनों हैंडसेट्स में कौन है बेहतर, आइए जानें-

iphone 11 Vs iphone 12, Apple iPhones : आईफोन 12 को लेकर लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है. Apple ने एक वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 सीरीज के चार हैंडसेट्स लॉन्च कर दिये. iPhone 12 सीरीज में iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं.

iPhone 12 mini नयी सीरीज का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है. वहीं, iPhone 12 Pro Max सबसे पावरफुल और सबसे महंगा. 2020 के आईफोन लाइनअप के सभी मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आते हैं और यह Apple के ए14 बायोनिक चिप पर काम करते हैं. ऐपल का नया आईफोन 12 पुराने मॉडल आईफोन 11 से किन मामलों में अलग है, और दोनों हैंडसेट्स में कौन है बेहतर, आइए जानें-

5G कनेक्टिविटी

iphone 11 और iphone 12 में सबसे बड़ा फर्क 5जी कनेक्टिविटी का है. 2020 इवेंट में लॉन्च किये गए सारे iPhone 12 मॉडल्स में कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन 5G सेल्युलर कनेक्टिविटी दी है. इसका मतलब है कि 5G नेटवर्क उपलब्ध होने पर इन डिवाइसेज पर हाई-स्पीड इंटरनेट ऐक्सेस किया जा सकेगा. वहीं, iPhone 11 लाइनअप के डिवाइसेज में 5G कनेक्टिविटी यूजर्स को नहीं मिलती है.

Also Read: Apple लाया सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन iPhone 12 mini

स्क्रीन साइज

ऐपल ने नये आईफोन्स को बड़े स्क्रीन साइज में पेश किया है. iPhone 12 Mini को छोटी स्क्रीन (5.4 इंच) के साथ उतारा गया है. वहीं, iPhone 11 (6.1 इंच) और iPhone 11 Pro (5.8 इंच) के मुकाबले iPhone 12 और iPhone 12 Pro, दोनों 6.1 इंच के बड़े डिस्प्ले से लैस हैं. इसके अलावा, iPhone 11 Pro Max के 6.5 इंच डिस्प्ले के मुकाबले अब iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा अपग्रेड

iPhone 12 को पिछले iPhone 11 के मुकाबले बड़ा कैमरा अपग्रेड मिला है, खासकर Pro मॉडल्स को. iPhone 12 और iPhone 12 Mini का कैमरा डिजाइन लगभग iPhone 11 जैसा ही है, लेकिन अब अल्ट्र्रावाइड मोड और सेल्फी कैमरा से भी अच्छी क्वालिटी की नाइट मोड फोटोज क्लिक की जा सकेंगी. इसके साथ ही, नये HDR मोड की मदद से ब्राइट और डार्क सीन बेहतर कैप्चर किये जा सकेंगे.

ऐपल iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max कैमरा सेटअप में एक बड़ा इमेज सेंसर और चौथा टेलिफोटो कैमरा सेंसर भी शामिल किया गया है. iPhone 12 Pro में पहले की तरह 2x जूम मिलेगा, लेकिन iPhone 12 Pro Max में 2.5x जूम यूजर्स को दिया गया है. वहीं, कुछ अपग्रेड्स के बावजूद iPhone 12 और iPhone 11 के कैमरा में कोई खास अंतर नहीं है. हालांकि दोनों की फोटो और वीडियो क्वालिटी बढ़िया है.

Also Read: Apple iPhone 12 सीरीज के 4 नये शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें