12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: करोड़ों की Land Rover Defender ड्राइव करते दिखे बाबा रामदेव, फीचर्स जान कर उड़ जाएंगे होश!

वायरल हो रहे एक वीडियो में योग गुरु और पतंजलि प्रॉडक्ट्स के प्रमोटर बाबा रामदेव को लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) की सवारी करते हुए देखा गया. बाबा रामदेव जिस लैंड रोवर की सवारी कर रहे थे उसका मॉडल Land Rover Defender 130 था.

वायरल हो रहे एक वीडियो में योग गुरु और पतंजलि प्रॉडक्ट्स के प्रमोटर बाबा रामदेव को लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) की सवारी करते हुए देखा गया. बाबा रामदेव जिस लैंड रोवर की सवारी कर रहे थे उसका मॉडल Land Rover Defender 130 था. बाबा अपनी नई सुपर लग्जरी कार में बेहद शान से घूमते हुए नजर आए. SUV अब बाबा रामदेव के काफिले में शामिल हो चुका है.


लैंड रोवर डिफेंडर 130, को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था

लैंड रोवर डिफेंडर 130, को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. इस शानदार एसयूवी कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.41 करोड़ रुपये है. साथ ही इस कार को कई सारी मॉडर्न सुविधाओं से भी लैस किया गया है. इस कार को एक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप, एक पैनारोमिक सनरूफ और लुभावने 20 इंच के मेटल पहियों से लैस किया गया है.

इस कार में 394 बीएचपी और 550 एनएम टॉर्क पैदा करने वाले 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन है 

इस कार के केबिन में एक 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस किया गया है. साथ ही इसमें 4जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटिंग, कूलिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ 14वे इलेक्ट्रिकल अडजेस्टबल फ्रंट सीट से लैस किया गया था. इस कार के हुड के तहत, डिफेंडर 130 पावर-पैक ऑप्शन मिलता है. इस कार में 394 बीएचपी और 550 एनएम टॉर्क पैदा करने वाले 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन (पी400) या 296 बीएचपी और 600 एनएम टॉर्क पैदा करने वाले 3.0-लीटर डीजल इंजन (डी300) का ऑप्शन मिलता है. दोनों वेरिएंट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक और विश्वसनीय फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आते हैं.

लैंड रोवर डिफेंडर 130 की शुरुआती कीमत 1.3 करोड़ रुपये है

लैंड रोवर डिफेंडर 130 की शुरुआती कीमत 1.3 करोड़ रुपये है, जो प्रीमियम वेरिएंट के लिए 1.41 करोड़ रुपये तक जाती है. बता दें कि बाबा रामदेव अपने कार और बाइक्स के प्रति प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं. अब अपने कारों के काफिले में उन्होंने इस नई शानदार कार को शामिल किया है.

लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल 130 एक्स 6 सीटर पेट्रोल कार है

लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल 130 एक्स 6 सीटर पेट्रोल कार है, डिफेंडर 3.0 एल 130 एक्स के प्रमुख फीचर्स हैं – मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररटचस्क्रीनऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोलइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स – फ्रंटफॉग, लाइट्स – पीछेपावर, विंडो रियर.

लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल 130 एक्स 11 वेरिएंट में उपलब्ध है

लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल 130 एक्स 11 वेरिएंट में उपलब्ध है जो क्रमशः कलर सेंटोरिनी ब्लैक, फ़ूजी व्हाइट, यूलोंग व्हाइट, सिलिकॉन सिल्वर, कार्पेथियन ग्रे, eiger ग्रे, gondwana स्टोन, pangea ग्रीन, tasman ब्लू, hakuba सिल्वर and lantau ब्रॉन्ज़ कलर है

इसमें Automatic ट्रांसमिशन के साथ 2998 cc इंजन दिया गया है

इसमें Automatic ट्रांसमिशन के साथ 2998 cc इंजन दिया गया है, यह 2998 cc इंजन 394.26bhp@5500-6500rpm की पावर और 550nm@2000-5000rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

लैंड रोवर का कॉम्प्टीशन 

लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार डायनामिक एचएसई पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 93 लाख है. जीप ग्रैंड चेरोकी limited o पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 78.50 लाख है और टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जेडएक्स पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 2.10 करोड़ है.

Also Read: Explainer: इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत में भविष्य? EVs को लेकर A to Z जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें