12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Auto की बिक्री फरवरी में घटी, कंपनी ने बतायी क्या रही वजह

बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 36 प्रतिशत बढ़कर 1,53,291 इकाई हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 1,12,747 इकाई था.

Bajaj Auto Sales Report : बजाज ऑटो की गाड़ियों की बिक्री फरवरी महीने में घट गई है. ऐसा निर्यात में कमी के चलते हुआ है. कंपनी ने कहा कि फरवरी 2023 में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 2,80,226 इकाई रह गई. पुणे स्थित कंपनी ने फरवरी 2022 में अपने डीलरों को 3,16,020 इकाइयां भेजी थीं.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 36 प्रतिशत बढ़कर 1,53,291 इकाई हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 1,12,747 इकाई था. हालांकि, फरवरी 2023 में निर्यात 38 प्रतिशत घटकर 1,26,935 इकाई रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,03,273 इकाई था.

Also Read: Bajaj Pulsar 220F दोबारा हुई लॉन्च, जानें क्या मिलेगा नया

आपको बता दें कि बजाज ऑटो की जनवरी 2023 में घरेलू बिक्री में 5.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि विदेशी निर्यात में 49.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार में पिछले महीने कंपनी ने 1,38,142 यूनिट्स की बिक्री की. यह जनवरी 2022 के 1,30,613 यूनिट्स के मुकाबले 5.76 प्रतिशत अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें