16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Battlegrounds Mobile India: एंड्रॉयड पर 5 करोड़ डाउनलोड के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी आया देसी PUBG

PUBG के भारतीय वर्जन के रूप में प्रचारित Battlegrounds Mobile India ने भारत में iOS प्लैटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है. BGMI ने इस गेम काे जुलाई में ही रिलीज कर दिया था. अब तक यह एंड्राॅयड फोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब यह Google Play Store के साथ Apple App Store पर भी डाउनलोडिंग के लिए मौजूद है.

PUBG के भारतीय वर्जन के रूप में प्रचारित Battlegrounds Mobile India ने भारत में iOS प्लैटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है. BGMI ने इस गेम काे जुलाई में ही रिलीज कर दिया था. अब तक यह केवल एंड्राॅयड फोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब यह Google Play Store के साथ-साथ Apple App Store पर भी डाउनलोडिंग के लिए मौजूद है.

Battlegrounds Mobile India की डेवलपर कंपनी KRAFTON ने लंबे इंतजार के बाद इस गेम का iOS वर्जन भी लॉन्च कर दिया है. इसका मतलब यह कि अब Apple iPhone यूजर्स भी इस गेम का लुत्फ उठा सकते हैं. KRAFTON ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि अब Battlegrounds Mobile India गेम Apple iPhone यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है. यूजर्स इसे फ्री डाउनलोड और इंस्टॉल कर इसका मजा ले सकते हैं.

Battlegrounds Mobile India यूजर्स के बीच लगातार पॉपुलर हो रहा है और इसका अंदाजा प्ले स्टोर पर इसकी डाउनलोडिंग संख्या से लगाया जा सकता है. BGMI ने 5 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मोबाइल गेम को आधिकारिक तौर पर 2 जुलाई को लॉन्च किया गया था और बीते एक महीनेभर में इसमें बड़ी बढ़त देखी गई है.

Also Read: PUBG Mobile Back: बैटलग्राउंड मोबाइल भारत में लॉन्च, जानें कैसे करें डाउनलोड

Krafton ने इस डेवलेपमेंट की जानकारी देते हुए बताया कि इस माह की शुरुआत में घोषित ’50M डाउनलोड रिवार्ड्स इवेंट’ के हिस्से के रूप में खिलाड़ियों को गैलेक्सी मैसेंजर सेट परमानेंट आउटफिट सहित दूसरे रिवार्ड देगी. क्राफ्टन में बैटलग्राउंड मोबाइल डिवीजन के प्रमुख वूयोल लिम ने कहा, हम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भारतीय प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.

हम इस उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं, जिसे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के साथ और भी बेहतरीन बना दिया गया है, जिसे प्ले स्टोर पर केवल एक महीने में 5 करोड़ डाउनलोड मिले हैं. मैं अगले महीने से शुरू होने वाले हमारे पहले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए ऐसे ही रिस्पॉन्स का इंतजार है.

Also Read: Battlegrounds Mobile India गेम खेलने के लिए पड़ेगी OTP की जरूरत, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें