Bike Maintenance Tips: कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपनी बाइक को कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल नहीं करते है तो इसे स्टार्ट करने में दिक्कत आती है तो हमे धक्के मारकर मैकेनिक के ले जाना पड़ता है मगर आप कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके आप अपनी बंद पड़ी गाड़ी खुद फिर से स्टार्ट कर सकते है ,यहा जानिये कुछ आसान से टिप्स के बारे में
पहले बैटरी चेक करे
बहुत दिन तक गाड़ी बंद होने के कारण बैटरी डिसचार्ज हो जाती तो सबसे पहले आप अपनी बाइक की बैटरी चेक करे यदि बैटरी कमजोर है या खत्म हो गई है, तो उसे चार्ज करे या फिर आप जम्पर केबल का उपयोग करके किसी अन्य वाहन से भी बैटरी को स्टार्ट कर सकते है.क्योंकि गाड़ी स्टार्ट करने में बैटरी का इस्तेमाल होता है.
स्पार्क प्लग चेक करे
ज्यादा दिन तक बाइक खड़ी होने के कारण स्पार्क प्लग गंदगी जैम जाता है या फिर जंग लग जाती है जिसके कारण बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत होती है.तो आप स्पार्क प्लग को साफ करें या फिर उसे बदलें यदि वे खराब हो गया हो तो.
ईंधन की जांच कर ले
ज्यादा दिन तक बाइक खड़ी रहने के कारण उसका ईंधन उड़ जाता है या फिर लीक हो जाती है तो देखें की बाइक में पर्याप्त ईंधन है या नहीं और यदि ईंधन कम है तो टैंक को भर ले.
एयर फिल्टर की जांच कर ले
ज्यादा दिन तक बाइक खड़ी रहने के कारण एयर फिल्टर गंदा हो जाता है जिससे बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत होती है.तो एयर फिल्टर को साफ करे ले या फिर जरुरत हो तो उससे बदल दे अगर ज्यादा ख़राब हो गयी हो तो
चोक ऑन करके स्टार्ट करे
ज्यादा दिन तक बाइक खड़ी रहने के कारण इंजन ठंडी पड़ जाती है इसलिए आप बाइक स्टार्ट करने के लिए चोक ऑन कर ले यह गाड़ी को काम समय में गरम होने में मदद करता है तो चोक लीवर को थोड़ा खींचें और फिर बाइक को स्टार्ट करे
Also Read:रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के वेरिएंट और फीचर्स, के बारे में यहां देखें
इन समस्याओं से कैसे बचे
- अगर लंबे समय तक बाइक खड़ी रहती है बैटरी को नियमित रूप से चार्ज करे
- हमेशा टायरों में हवा का दबाव सही रखे
- जब बाइक को लंबे समय तक खड़ी करे ईंधन टैंक को भर कर रखे
- जब बाइक को लंबे समय के लिए खड़ी करें तो उसे कवर से ढक कर रखे
- अगर आप बाइक को लंबे समय तक नहीं निकाल रहे है तो समय-समय पर ब्रेक्स, इंजन ऑयल की जांज करे