Bike On Bike Viral Video: आये दिन सोशल मीडिया पर हमें ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है, जिसे देख हैरानी तो होती ही है, हंसी भी छूट जाती है. इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखनेवाला यह सोचकर दंग है कि ऐसा कैसे हुआ भला! वायरल हो रहे वीडियो में एक बाइक के ऊपर एक बाइक लादकर ले जायी जा रही है. इसे देखनेवाले की आंखें फटी रह जा रही हैं. दरअसल, हम सब ने सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में नियमों को ताक पर रखते देखा है. लेकिन यह मामला तो सोच से भी ऊपर है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लोग एक बाइक को अपनी बाइक पर लादकर सड़क पर जाते दिख रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को सिराज नूरानी नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो औरंगाबाद के वैजापुर का है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है.
Also Read: VIRAL : अरबों की मालकिन और ब्रिटिश पीएम की सास पद्मश्री सुधा मूर्ति ने सड़क पर क्यों बनाया खाना?बाइक पर लादी बाइक, और चल दिये
जानकारी के अनुसार, लोन चुकाने में डिफॉल्टर होने पर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट एक शख्स की बाइक ले जाने लगे. इस दौरान बाइक जब स्टार्ट नहीं हुई, तो उन्होंने बाइक को उठाकर अपनी बाइक पर रख लिया. लोन रिकवरी एजेंट्स की ऐसी कर्तव्य परायणता को देख जहां सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं, वहीं कई यूजर्स का कहना है कि इन दिनों गरीबों को लोन देकर कई प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां काफी फल-फूल रही हैं.
Also Read: VIRAL: यह वीडियाे देखने के बाद पेट्रोल पंप पर जाने से पहले दो बार सोचेंगे आप#viralvideo
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 17, 2023
It is being claimed that after a man from #Vaijapur in #Aurangabad defaulted on his bike #loan installments, #Finance company's #recovery agents seize his bike, n unable to start, carried it on their 2wheeler#Maharashtra
Via-@MohammedAkhef pic.twitter.com/RVGTFe3AZU