Electric Scooter बढ़ती डिमांड इस बात को दर्शाती है कि लोग का झुकाव इस नई टेक्नोलॉजी की प्रति तेजी से बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक साल पहले लॉन्च हुई बजाज चेतक 2901 (Bajaj Chetak 2901) को जुलाई 2024, में 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिली.
Bajaj Chetak 2901: दो हजार से ज्यादा आउटलेट्स
बजाज चेतक 2901 (Bajaj Chetak 2901) की देशभर 2000 से ज्यादा आउटलेट्स हैं और टियर 2 शहरों में इसके डीलरशिप नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. Bajaj Chetak 2901 एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बेहतरीन रेंज का दावा करती है.
Also Read: CNG बाइक हो गई पुरानी…अब Hydrogen वाली मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार
Bajaj Chetak 2901: प्राइस और रेंज
Bajaj Chetak 2901 में 4.2 kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 2.88 kWh की बैटरी क्षमता है. यह 0 से 100 प्रतिशत तक छह घंटे में चार्ज हो जाती है और इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है. बजाज ऑटो का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 123 किमी की रेंज देती है. चेतक 2901 लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल है और इसकी कीमत बेंगलुरु में एक्स-शोरूम 95,998 रुपये है
Also Read: Mahindra की SUVs के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, इन उपायों से कम होगा वेटिंग पीरियड
Bajaj Chetak 2901: फीचर्स
Bajaj Chetak 2901 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- स्टैंडर्ड और टेक पैक. टॉप मॉडल में इको और स्पोर्ट्स दोनों राइड मोड, हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स मोड मिलते हैं. टेक पैक में ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी, कॉल मैनेजमेंट, म्यूजिक कंट्रोल और जियो-फेंसिंग जैसे अतिरिक्त स्मार्ट फीचर मिलते हैं. टेक पैक की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 3000 रुपये अधिक है. चेतक 2901 पांच रंगों – लाल, सफेद, काला, लाइम येलो और आसमानी नीला में उपलब्ध है.
Also Read: Global NCAP: भारत की दो MPV कार का अफ्रीका में क्रैश टेस्ट, मिली बेहद शर्मनाक रेटिंग