21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor+ XTEC 2.0 खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

2024 Hero Splendor + XTEC 2.0 में 100 सीसी का इंजन है जो 8,000 rpm पर 7.9 bhp और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Hero Splendor ने 30 सालों का सफर तय कर लिया है, Hero Splendor 1994 से भारतीय बाजार में है। यह कम रखरखाव, ज्यादा माइलेज और किफायती होने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने हाल ही में एक नया मॉडल लॉन्च किया है जिसे हीरो Splendor + XTEC 2.0 कहा जाता है. आइये जानें इसके बारे में 5 महत्वपूर्ण बातें:

Hero Splendor+ XTEC 2.0: लुक

डिजाइन के मामले में Splendor + XTEC 2.0 अपने असली स्वरुप को बरकरार रखती है. इसमें आगे की तरफ अब LED लाइट्स वाला एक आयताकार हेडलैंप है. हीरो ने टेल लैंप को भी फिर से डिजाइन किया है, अब यह H आकार की है. Splendor+ XTEC 2.0 तीन डुअल-टोन रंगों में उपलब्ध है – मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड.

Electric Car चलाने वाले भूल कर भी ना करें ये 3 गलती

Hero Splendor+ XTEC 2.0: बनावट

इस बाइक में ट्यूबलर डबल क्रैडल फ्रेम है. सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. दोनों ब्रेक ड्रम ब्रेक हैं.

Hero Splendor+ XTEC 2.0: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Splendor + XTEC 2.0 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, LED हेडलैंप, माइलेज बढ़ाने वाली i3s टेक्नोलॉजी, ह hazard स्विच और मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जर दिया गया है. नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ईको-इंडिकेटर, रियल-टाइम फ्यूल एवरेज, सर्विस रिमाइंडर और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी जानकारी देता है. साथ ही हीरो कॉल, SMS और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दे रहा है.

Tata Altroz Racer ने मारी धमाकेदार एंट्री, मात्र 21,000 में करें बुक

Hero Splendor+ XTEC 2.0: इंजन और माइलेज

2024 Hero Splendor + XTEC 2.0 में 100 सीसी का इंजन है जो 8,000 rpm पर 7.9 bhp और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Hero Splendor+ XTEC 2.0: कीमत

Splendor + XTEC 2.0 की कीमत ₹82,911 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Top-5 7-Seater Cars: 10 लाख के बजट अंदर आ जाती है ये 5 शानदार 7-सीटर कारें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें