15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OLA Electric Bike: 15 अगस्त को हो सकती है लॉन्च, फेस्टिवल सीजन में शुरू होगी बिक्री!

साल 2023 में Auto Expo में अनवील हुई OLA Electric Bike अब लॉन्च के लिए तैयार हो रही है. ऐसे कयास हैं कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 15 अगस्त को लॉन्च होगी मगर ये बाइक बिक्री के लिए आने वाले फेस्टिवल सीजन में तैयार होगी.

OLA Electric, 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है! हालंकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है मगर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के ट्वीट बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं जिसमें एक बाइक का छोटा स वीडियो पोस्ट किया गया था.

OLA Electric Bike: 15 अगस्त को लॉन्चिंग डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले ऐसी खबरें आयीं थी की ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है. हालांकि, बुकिंग और डिलीवरी थोड़ी देर से शुरू हो सकती है. ओला इलेक्ट्रिक भारत में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है.

Also Read: Gurugram Flood: जलमग्न हो गई करोड़ की गाड़ियां, पीड़ित ने Instagram पर शेयर किया वीडियो

OLA Electric Bike: डिजाइन/ फीचर्स

OLA Electric Bike का प्रोटोटाइप हम पहले देख चुके हैं, मगर टीज की गई ओला बाइक, प्रोटोटाइप से अलग नजर आती है ऐसा मालूम पड़ता है की इसे खास शहर की सड़कों के लिए डिजाइन किया गया हो जिसकी राइडिंग पोजीशन स्पोर्टी होगी. टायरों के अधिक मोटे होने की उम्मीद नहीं है. ओला इलेक्ट्रिक बाइक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में मोनो-शॉक से लैस होगी.

Also Read: Access 125 और Burgman समेत सुजुकी ने अपने 4 लाख टू-व्हीलर्स को वापस मंगवाया

OLA Electric Bike: बैटरी/ रेंज

उम्मीद है कि OLA Electric Bike में 4kWh से 6kWh की बैटरी पैक होगी जो 180km से 280km की रेंज देगी. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कोई स्पेसिफिकेशन नहीं दिया है.

OLA Electric Bike: प्राइस

OLA Electric Bike, 150cc और 160cc मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी जिसकी टॉप स्पीड 130km/h होगी. अगर प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये से कम हो सकती है साथ ही Ola Finance Services की ओर से विशेष ऑफर की भी उम्मीद कर सकते हैं.

Also Read: इलेक्ट्रिक गाड़ियों से वाहन मालिकों का भरोसा टूटा! जानें क्यों पाना चाहते हैं छुटकार?

OLA Electric Bike की प्राइस क्या है?

OLA Electric Bike, 150cc और 160cc मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी जिसकी टॉप स्पीड 130km/h होगी. अगर प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये से कम हो सकती है साथ ही Ola Finance Services की ओर से विशेष ऑफर की भी उम्मीद कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें