16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वालों को रिझाने आ रही Royal Enfield की एडवेंचर बाइक!

Royal Enfield Roadster 450: हिमालयन 450 की तरह रॉयल एनफील्ड रोडस्टर में भी 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन और फ्रेम डिजाइन मिलने की उम्मीद है.

Royal Enfield Roadster 450: दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ऐसी ऑफरोड एडवेंचर टूरर बाइक बाजार में उतारने की तैयारी में जुटी है. कंपनी की यह नई एडवेंचर टूरर बाइक न केवल पटना के लोगों को रिझाएगी और लखनऊ वालों को नफासत सिखाएगी, बल्कि हिमालय की तराई और पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को भी सरपट भगाएगी. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इस एडवेंचर टूरर ऑफरोड बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450 रखा है, जो हिमालयन 450 पर बेस्ड है. कंपनी ने इस नई बाइक की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है. आइए, इस बाइक के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड रोडस्टर का डिजाइन

स्पाई शॉट्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450 में कम बॉडीवर्क और एक स्टबी टेल सेक्शन है. इसके टियर ड्रॉप शेप का टैंक डिजाइन हिमालयन के बड़े टैंक से काफी अलग है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है. इसमें सुपर मीटियर 650 और हिमालयन में इस्तेमाल होने वाली एलईडी हेडलाइट दी जा सकती है. मोटरसाइकिल का रियर प्रोफाइल नई हिमालयन जैसा ही दिखाई देता है, जो काफी स्मूथ है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक गोल यूनिट है. हिमालयन वाला नया टीएफटी डिस्प्ले या शॉटगन 650 का डिजी-एनालॉग यूनिट मिल सकता है.

रॉयल एनफील्ड रोडस्टर का इंजन

हिमालयन 450 की तरह रॉयल एनफील्ड रोडस्टर में भी 452 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन और फ्रेम डिजाइन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 40 एचपी का पावर और 40 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. सिंगल-सिलेंडर मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच का बेनिफिट भी मिलता है. रॉयल एनफील्ड अपनी रोडस्टर डिजाइन के अनुरूप गियरिंग में बदलाव कर सकती है. इसके एग्जॉस्ट हेडर पाइप के नीचे एक छोटी बैश प्लेट भी दिखाई देती है.

रॉयल एनफील्ड रोडस्टर के फीचर्स

हिमालयन 450 में शोवा यूएसडी फोर्क से अलग रॉयल एनफील्ड रोडस्टर में एक टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है, जो यह संकेत देता है कि यह ज्यादा बजट फ्रेंडली मॉडल हो सकता है. इसके एलॉय व्हील्स का डिजाइन रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के डिजाइन से काफी मिलता-जुलता है. यह टेस्टिंग म्यूल असिस्ट इंट्रूमेंट्स से लैस है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स इंटीग्रेशन के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल राइडिंग मोड, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस भी मिल सकता है.

रॉयल एनफील्ड रोडस्टर की प्राइस

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि बाजार में लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड रोडस्टर ऑफरोड एडवेंचर टूरर बाइक की कीमत 2.40 लाख से 2.60 लाख रुपये के बीच हो सकता है. वहीं, इसका मुकाबला जावा और येज्दी की बाइकों के साथ हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें