12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Access 125 और Burgman समेत सुजुकी ने अपने 4 लाख टू-व्हीलर्स को वापस मंगवाया

Suzuki के प्रभावित हुए मॉडलों में Access 125, Avensis 125, Burgman 125 और V-Strom 800DE शामिल है. सबसे ज्यादा प्रभावित मॉडल Access 125 है.

क्या आपने कभी सुना है कि किसी वाहन निर्माता कंपनी ने अपने 4 लाख वाहनों को सेफ्टी फीचर्स के मद्देनजर वापस मंगा लिया हो? मगर ये सच है, Suzuki Motorcycle India ने सेफ्टी फीचर्स की चिंताओं को लेकर बड़े पैमाने मार्केट पहुंच चुके वाहनों को वापस मंगवा रही है, जिनकी संख्या 4 लाख से अधिक है.

Suzuki Motorcycle India के ये मॉडल्स हुए प्रभावित

Suzuki के प्रभावित हुए मॉडलों में Access 125, Avensis 125, Burgman 125 और V-Strom 800DE शामिल है. सबसे ज्यादा प्रभावित मॉडल Access 125 है जिसके 2,63,788 यूनिट को वापस बुलाया गया जिनका निर्माण 30 अप्रैल, 2022 और 3 दिसंबर, 2022 के बीच किया गया था.

Also Read: Bike Tips: बाइक के Fule Tank में पानी चला जाए तो क्या हैं उपाय?

Suzuki Motorcycle India की टू व्हीलर्स में ये थी समस्या

वहीं Burgman 125 के 72,045 यूनिट प्रभावित थे जिन्हे वापस मंगाया गया. Avensis 125 की बात करें तो इसके 52,578 प्रभावित यूनिट कोवापस मंगवाया गया. अगर इन टू-व्हीलर्स में मौजूद समस्या की बात करें तो प्रॉब्लम एक हाई-टेंशन कॉर्ड की स्थापना में है जो ड्राइंग आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती थी, जिससे बार-बार इंजन के स्विंग से दरारें और टूट-फूट हो जाती है. जिसके कारण इंजन में रुकावट और स्टार्टिंग फेलियर की समस्या उत्पन्न हो रही थी. वहीं पानी के संपर्क में आने से इन वाहनों के महत्वपूर्ण सेंसर और भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, जिससे वाहनों का संचालन प्रभावित हो सकता है.

Also Read: Bullet 650 और Classic 650 सड़कों पर धक-धक की आवाज से मचाएगी तबाही!

Suzuki V-Strom 800DE मे मिली ये समस्या

रिकॉल की गई वाहनों में Suzuki V-Strom 800DE भी शामिल है मगर इसकी समस्या अन्य वाहनों की तुलना में अलग है. V-Strom 800DE की 67 यूनिट रिकॉल की गई जिनका निर्माण 5 मई, 2023 और 23 अप्रैल, 2024 के बीच हुआ था. V-Strom 800DE में शायद एक रियर टायर लगा हो, जिससे टायर के ट्रेड में दरारें या अन्य विकृतियाँ विकसित हो सकती हैं. लंबे समय तक उपयोग से टायर की संरचना से ट्रेड अलग हो सकता है, जिससे वाहन की समग्र गतिशीलता और सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.

Also Read: Google Maps: अब गूगल मैप में मिलेगी फ्लाईओवर और ईवी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें