11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electric Scooters जो देती हैं 100km से ज्यादा का माइलेज, कीमत 1 लाख से भी कम

बजाज ऑटो ने आज अपना सबसे किफायती चेतक 2901 ई-स्कूटर भारत में 95,998 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) में लॉन्च किया. यह नया चेतक स्पेशल एडिशन एक बार चार्ज करने पर 123 किमी की ARAI- प्रमाणित रेंज प्रदान करता है.

Electric Scooters: पिछले कुछ वर्षों में, इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरे हैं. ये स्कूटर टिकाऊपन, किफायतीपन और विभिन्न विशेषताओं के साथ आते हैं जो ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. आइए अब 100 किमी से अधिक रेंज देने वाले पांच किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर एक नजर डालते हैं.

OLA S1 X – 190 किमी रेंज

Ola S1 X Plus
Electric scooters जो देती हैं 100km से ज्यादा का माइलेज, कीमत 1 लाख से भी कम 6

ओला S1 X वर्तमान में भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है जो एक बार चार्ज करने पर 190 किमी की ARAI- प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध, S1 X में 4 kWh की बैटरी और हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ, यह स्कूटर 5.5 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है.

Pure EV ePluto 7G- 150 किमी तक की रेंज

Untitled Design75
Electric scooters जो देती हैं 100km से ज्यादा का माइलेज, कीमत 1 लाख से भी कम 7

रेट्रो स्टाइलिंग वाला प्योर EV एप्लूटो 7G एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 92,999 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है. यह स्कूटर 2.4 kWh की बैटरी और हब-माउंटेड BLDC मोटर से लैस है. यह 111 किमी से 151 किमी के बीच की रेंज और 72 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने का दावा करता है.

Bajaj Chetak 2901 – 123 किमी रेंज

Bajaj Chetak Electric Dealerships
Electric scooters जो देती हैं 100km से ज्यादा का माइलेज, कीमत 1 लाख से भी कम 8

बजाज ऑटो ने आज अपना सबसे किफायती चेतक 2901 ई-स्कूटर भारत में 95,998 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) में लॉन्च किया. यह नया चेतक स्पेशल एडिशन एक बार चार्ज करने पर 123 किमी की ARAI- प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. इसमें अन्य विशेषताओं के साथ एक रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जियो-फेंसिंग मिलती है.

Ampere Magnus EX- 100 किमी से अधिक रेंज

Magnus642C124F149D0
Electric scooters जो देती हैं 100km से ज्यादा का माइलेज, कीमत 1 लाख से भी कम 9

94,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध, एम्पेयर मैग्नस EX 2.2 kWh की बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी से अधिक की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकंड के बीच में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 53 किमी प्रति घंटा है.

Komaki SE Eco – 100 किमी रेंज

Komaki Se 18
Electric scooters जो देती हैं 100km से ज्यादा का माइलेज, कीमत 1 लाख से भी कम 10

97,256 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाला, Komaki SE इको इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 95-100 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. 3 kW BLDC मोटर से लैस, इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइड मोड हैं – इको, टर्बो और स्पोर्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें